हिमाचल के कुल्लू में भीषण बर्फबारी, सड़कें जाम, 82 फंसे पर्यटक वाहनों को पुलिस ने किया रेस्क्यू

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मनाली में भीषण बर्फबारी (Snowfall) हो रही है। बर्फबारी के कारण मनाली, कुल्लू समेत कई जगहों पर सड़कें जाम हो गई है। बर्फबारी में सड़कें जाम होने के कारण कई यात्री वहां पर फंसे हुए हैं। शनिवार रात से इन्हें बचाने के लिए टीम पहुंची है और बचाव कार्य जारी है।

रविवार को कुल्लू जिला पुलिस की ओर से जारी किए गए अधिकारिक बयान में कहा गया है कि आज कुल्लू जिले के धुन्धी के पास अटल सुरंग के दक्षिण पोर्टल क्षेत्र से 82 फंसे पर्यटक वाहनों को निकाला गया है।

बता दें कि ये वही जगह है जहां से पुलिस ने शनिवार को 300 यात्रियों को बचाया है। मनाली के सब डिविजनल मैजिस्ट्रेट रमन घरसांगी ने बताया कि यातायात को दोबारा चालू करने की कोशिश की जा रही है।

शनिवार रात 8 बजे रेसक्यू टीम ढूंढी पहुंची। फंसे हुए लोगों को मदद पहुंचाने के लिए बचाव टीम के साथ करीब 20 रेसक्यू वाहन भी भेजे गए हैं। टैक्सियां और 48 सीटर बस भी कुलांग भेजी गई है ताकि बचाए गए लोगों को दूसरी जगह ले जाया जा सके। बचाव कार्य अभी भी जारी है।

अटल टनल के साउथ पोर्टल से सोलंग हाईवे को जोड़ने वाले हिस्से के बीच गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। बर्फबारी के कारण सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां फंस गई थीं। इसके बाद सैलानियों को निकालने के लिए प्रशासन ने रेस्क्यू मिशन चलाया।