हिमाचल प्रदेश : विवाहिता के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला हेडकांस्टेबल, मुकदमा दर्ज कर किया निलंबित

हिमाचल के मंडी जिले के उपमंडल करसोग के एक गांव में गोशाला में एक विवाहिता के साथ तैनात हेडकांस्टेबल आपत्तिजनक हालत में मिला। लोगों से बचने के लिए दोनों अलग-अलग दिशाओं में भागे, लेकिन अंधेरे में गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को करसोग अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को आईजीएमसी रेफर कर दिया गया है। महिला के पति की शिकयत पर पुलिस ने हेडकांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। विभाग ने जांच शुरू कर हेडकांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।

पुलिस के अनुसार सोमवार रात करीब 2 बजे महिला की सास बाहर निकली। उसने गोशाला में रोशनी देखी। जब वह गोशाला के पास पहुंची तो उसे बातचीत सुनाई दी। इसके बाद सास ने अपने बेटे को उठाया। साथ ही गांव के कुछ लोगों को मौके पर बुलाया। भनक लगते ही पुलिस कर्मचारी और महिला लोगों के डर से अलग-अलग दिशा में भागे। रात के अंधेरे में दोनों गिरकर घायल हो गए। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पति की शिकायत पर हेडकांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी पुलिस कर्मी पर विभागीय जांच शुरू कर दी है। साथ ही सस्पेंड भी कर दिया है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।