छत्तीसगढ़ : नियमों को लेकर सख्त दिखी ट्रैफिक पुलिस, 71 सरकारी कर्मचारियों से वसूला 35 हजार रुपए से ज्यादा जुर्माना

छत्तीसगढ़ के धमतरी में ट्रैफिक पुलिस एक्शन में दिखाई दी जहां सड़क नियमों को लेकर सख्ती बरती गई और सरकारी कर्मचारियों सहित पुलिस के भी चालान काटे गए।पुलिस ने मंगलवार को 71 सरकारी कर्मचारियों और अफसरों का चालान काटा है। उनसे 35 हजार रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया है। ये कार्रवाई हेलमेट नहीं पहनने, बाइक पर ट्रिपल सवारी और कार में सीट बेल्ट नहीं लगाने पर की गई है। यातायात प्रभारी गगन बाजपेई ने बताया कि कलेक्टर और SP के निर्देश पर सरकारी कर्मचारियों का चालान काटा गया है। उनका कहना है कि जब तक सरकारी कर्मचारी जागरूक नहीं होते तब तक यह कार्रवाई जारी रहेगी।

दरअसल, सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्टर पीएस एल्मा ने सभी सरकारी कर्मचारियों को हेलमेट लगाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी कर्मचारी लापरवाही बरत रहे थे। इसे देखते हुए मंगलवार को कलेक्ट्रेट मोड़ पर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान हेलमेट नहीं लगाए कर्मचारियों का 500-500 रुपए का चालान काटा गया। कुछ अफसर भी लपेटे में आ गए। कार में सीट बेल्ट नहीं लगाने पर उनके ऊपर भी कार्रवाई की गई।

पुलिस ने बिना हेलमेट कर्मचारियों को रोका तो वो अपना परिचय देने लगे। इसके बाद भी पुलिस नहीं मानी तो कर्मचारी कार्रवाई से बचने के लिए अपने परिचितों और अफसरों को कॉल करते रहे, लेकिन इसके बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हुई। ट्रैफिक पुलिस ने 71 कर्मचारियों से 35 हजार 500 रुपए का चालान वसूला। इस दौरान 7 पुलिसकर्मियों के भी चालान काटे गए। इसके अलावा PWD, जल संसाधन, स्वास्थ्य विभाग के भी कर्मचारी शामिल थे।