कोटा : कुछ घंटों में ही पुलिस गिरफ्त में आए फाइनेंस रिकवरी की आड़ में ट्रेलर लूट के दोनों बदमाश

शहर में फाइनेंस रिकवरी की आड़ में लूट की वारदात का मामला सामने आया था जिसमें पुलिस ने कारवाई करते हुए ट्रेलर लूट के दोनों बदमाशों को कुछ ही घंटों में पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से लूट का एक ट्रेलर भी बरामद किया है। जो आरोपियों ने रविवार रात को लूटा था। आरोपी शातिर किस्म के बदमाश हैं, जो फाइनेंस रिकवरी की आड़ में लूट की वारदात को अंजाम देते थे। ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि मोहम्मद उर्फ सानू (35) निवासी छावनी व सरफराज (20) निवासी अफॉर्डेबल योजना, कंसुआ को गिरफ्तार किया हैं।

आरोपी फाइनेंस बकाया राशि के वाहनों की रिकवरी करने की आरएस एसोसिएट रिपो एजेंसी में काम करते हैं। ये बदमाश एजेंसी की आड़ में वाहन चालकों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। बिना पुलिस को सूचना दिए वाहनों को बीच रास्ते में रोककर ले जाते हैं। 14 मार्च को रविवार को रात साढ़े 9 बजे आरोपियों ने मंडाना टोल प्लाजा पर कोटा स्टोन से भरे एक ट्रेलर (ट्रक) चालक को जबरदस्ती रुकवाया। फाइनेंस का बकाया पैसा मांगा। चालक ने ट्रेलर मालिक से फोन पर बात करवाई ओर बताया कि फाइनेंस का कोई भी पैसा बकाया नहीं हैं। उसके बाद भी आरोपी ट्रेलर चालक सोनू गुर्जर व परिचालक नारायण गुर्जर को अपने साथ कोटा लेकर आ गए। और ट्रेलर को एक फैक्ट्री में खड़ा करवा दिया। ट्रेलर के कागजात छिनकर चालक व परिचालक को भगा दिया।