गोरखपुर : तस्करों से पुलिस ने बरामद की पशुओं से लदी गाड़ी, अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में खजनी पुलिस ने शुक्रवार की रात बारह बजे कारवाई करते हुए तस्करों से पशुओं से लदी गाड़ी बरामद की। हांलाकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर नदी में कूदकर फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप नंबर के आधार पर अज्ञात तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं पशुओं को गौशाला भेजा गया है। तीन पशुओं को बरामद कर मेडिकल जांच कराकर कान्हा उपवन हरिहरपुर में भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, थानाध्यक्ष खजनी मृत्युंजय राय को शुक्रवार की रात्रि 12 बजे जानकारी मिली कि कुछ पशु तस्कर रास्ते मे खड़े गौवंशो को बांधकर वाहन में लादकर बिहार ले जाने की फिराक में लगे हुए हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष खजनी द्वारा टीमें गठित कर दी गई। एक टीम को छताई पुल के पास पंप के पास लगाई गई थी। पिकअप पर लदे वाहन देखकर पुलिस ने पीछा किया तो पशु तश्कर नौसढ़ की तरफ भागने लगे मगर पुलिस पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी करके गाड़ी रोकी और पिकअप की तलाशी लेने लगी। इस दौरान पशु तस्कर पिकअप को छोड़कर भागने लगे थाना खजनी मृत्युंजय राय अपने हमरायों के साथ दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की लेकिन रात होने के कारण पशु तस्कर नदी में छलांग लगाकर फरार हो गए।