जयपुर : नशे के खिलाफ पुलिस को मिली सफलता, ट्रक से बरामद किया 54 किलो डोडा पोस्त

राजधानी जयपुर में नशे का कारोबार अपने पैर पसार रहा हैं जिसपर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत हैं। इस कड़ी में कारवाई करते हुए पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक ट्रक में से 54 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। अमरसर पुलिस थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक थाने से कुछ दूरी पर बनाई चैक पोस्ट के पास जैसे ही पहुंचा तो उसे रोक लिया। ट्रक चालक ये डोडापोस्ट अलवर जिले के बानसूर ले जा रहा था, जो मध्य प्रदेश से लेकर आया था। पुलिस ने डोडा पोस्ट के तीन बोरे ट्रक के नीचे बने एक स्पेशल बॉक्स से बरामद किए है।

कारवाई के दौरान रोकने के बाद ट्रक चालक प्रमोद किरार (24) पुत्र ओमप्रकाश किरार से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद ट्रक की जब तलाशी ली तो ट्रक के नीचे बने एक बड़े बॉक्स में से तीन बोरे निकले। इन बोरो को खोला तो उसमें डोडा पोस्त का चूरा निकला। पुलिस ने जब थोड़ी सख्ती से पूछताछ की तो चालक ने बताया कि वह ये बोरे मध्य प्रदेश से लेकर आया और बानसूर ले जा रहा है।

बरामद किए डोडा पोस्त की बाजार भाव के हिसाब से कीमत करीब 2 लाख 70 हजार रुपए आंकी है। पुलिस ने डोडा पोस्त और ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही अब चालक से पूछताछ में जुटी है कि वह यह डोडा पोस्त कहां से लाया और कहां सप्लाई करने वाला था। पुलिस अब इस अवैध नशे के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश में जुटी है।