उत्तरप्रदेश : फिर सामने आया पुलिस का अमानवीय चेहरा, चौकी ले जाकर युवकों की बेरहमी से पिटाई

उत्तरप्रदेश के रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के सिरसिरा गांव में एक बार फिर पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने देखने को मिला जिसमें चौकी ले जाकर युवकों की बेरहमी से पिटाई की गई। यहां तिलक चढ़ा कर लौट रहे युवकों को सूची चौकी इंचार्ज ने बेरहमी से पीटा। घटना का खुलासा पीड़ितों का वीडियो वायरल होने के बाद हुआ जिससे पुलिस महकमे की जमकर किरकिरी हो रही है। यह वीडियो जाहिर कर रहे हैं कि बेलगाम पुलिस वाले अपने अधिकारियों की भी नहीं सुन रहे हैं।

जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के सिरसिरा गांव से विपिन तिवारी, विनय, राहुल, शिवाकांत व लवकुश दोस्त राहुल की बहन का तिलक चढ़ाने कार से हरपुर हल्ला मजरे विंदागंज हीरा लाल के यहां गए थे। वह सभी तिलक चढ़ाकर वापस कार से लौट रहे थे कि तभी रात्रि करीब 11:30 बजे राजापुर जंगल के पास सूची चौकी इंचार्ज मृत्युंजय बहादुर सिंह ने सिविल ड्रेस में तीन चार हमराहियों के साथ सफेद कार से ओवरटेक करके उन्हें रोक लिया। आरोप है कि जैसे ही युवक कार से बाहर निकले चौकी इंचार्ज सहित हमराहियों ने बंदूक की बट से सभी को मारना शुरू कर दिया। इसके बाद सभी को दरोगा सूची चौकी लेकर आये और वहां बेरहमी से पीटा। युवक चिल्लाते रहे लेकिन रात के अंधेरे कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं था। पांचों की इतनी पिटाई की गई थी कि वो खड़े नहीं हो पा रहे थे। चौकी इंचार्ज खाकी के नशे में चूर था।