सीकर : मार्च निकाल पुलिस ने किया मतदान के लिए लोगों को जागरूक, कहा- वोट जरूर दो

सीकर निकाय चुनाव को लेकर खंडेला पुलिस ने दोपहर को करीब दो किलोमीटर का फ्लैग मार्च कर किसी के दबाव या लालच में वोट देने की बजाय मर्जी से वोट देने का संदेश दिया। पुलिस का कहना है कि कानून का राज है और यदि कोई आपको वोट डालने के लिए डराता या धमकाता है तो पुलिस आपके लिए मौजूद है।

रींगस के सीओ बनवारी धायल ने फ्लैग मार्च की अगुवाई की। मार्च पुलिस चौकी से कस्बे के मुख्य बाजारों में होते हुए करीब दो किलोमीटर दूर पुलिस चौकी पर पहुंची। इसमें फ्लैग मार्च का मकसद पुलिसकर्मियों को इलाके की जानकारी देना भी होता है। मार्च में करीब 45 पुलिसकर्मी शामिल थे। शनिवार को भी इसी तरह मार्च निकाला गया था। ख्रंडेला नगर पालिका में 25 वार्डों में चुनाव है।