उदयपुर : दिनदहाड़े की गई एटीएम लूट की कोशिश, पुलिस ने 3 घंटे में ही किया संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार

उदयपुर के पहाड़ा इलाके में मंगलवार को दिनदहाड़े एटीएम लूट की कोशिश का मामला सामने आया जहां कुछ युवकों ने एसबीआई के एटीएम के साथ छेड़छाड़ की। यहां युवकों ने एटीएम की ट्रे को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे तभी वहां बैंककर्मी पहुंच गया जिसे देख संदिग्ध भाग गया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस दौरान जब बैंक कर्मचारी ने संदिग्ध युवकों का पीछा किया। तो युवकों ने कर्मचारी पर पत्थर भी फेंके। जिसे देख स्थानीय निवासियों ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी प्रताप नगर थाना पुलिस को दी।

प्रताप नगर थाना अधिकारी विवेक सिंह राव ने बताया की क्षेत्रवासियों द्वारा ATM में चोरी की सूचना दी गई थी। जिसके आधार पर पूरे इलाके में नाकेबंदी कर थाना क्षेत्र की विभिन्न टीमें आरोपियों की तलाश में निकल गई। इस दौरान बैंककर्मी के बयान के आधार पर संदिग्ध कार को रोका गया। जिसमें दो युवक मौजूद थे। उन्हें फिलहाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।