मध्यप्रदेश : अफवाह फैलाकर पुलिस ने पकड़ा आरोपी, सीसीटीवी कैमरे देखने आया और धरा गया

करीब चार महीने इंदौर में रेलवे ट्रैक पर नाबालिग बच्ची की लाश मिली थी जिसमें पुलिस को कोई सबूत नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में पुलिस ने चालाकी दिखाते हुए अफवाह फैलाई जिसके झांसे में आरोपी आया और पकड़ा गया। पुलिस ने अफवाह फैला दी कि यह घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। इसकी जानकारी मिलते ही आरोपी यह देखने आया कि कैमरे कहां लगे हैं और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने लड़की की हत्या नहीं की है। लड़की नाबालिग थी और वह मुझसे प्रेम करती थी। वह शादी करने के लिए मजबूर कर रही थी। जब मैंने शादी करने से मना किया तो वह ट्रेन के नीचे लेट गई और उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए।

थाना प्रभारी गायत्री सोनी ने बताया कि 28 अप्रैल 2021 को इंदौर के पास मांगलिया गांव रेलवे ट्रैक पर एक नाबालिग का शव बरामद हुआ था। घटना का कोई चश्मदीद गवाह नहीं होने के कारण पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी थी। इसी दौरान लड़की की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी। जिस लड़की को दुष्कर्म के बाद हत्या की गई थी, वह मांगलिया गांव की रहने वाली थी। गांव में पुलिस पूछताछ करने पर पता चला कि उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के रहने वाले कुछ लड़के घटना के दिन से फरार हैं।

रेलवे पुलिस ने ललितपुर में कई जगह छापेमार कार्रवाई की, लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिला। इसके बाद एडिशनल एसपी राकेश खाका ने योजना बनाई कि जो लड़के इलाके से गायब हैं, उनके घरों के आसपास यह अफवाह फैलाई जाएगी कि पूरी घटना कैमरे में कैद है, जो भी आरोपी है वह जल्द पकड़ा जाएगा। पुलिस की इस योजना से आरोपी डर गया और ललितपुर से इंदौर देखने आया कि वाकई उस जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया।