शिमला : क्लर्क परीक्षा में पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी, दूसरे के रोल नंबर पर दे रहा था पेपर

हिमाचल की राजधानी शिमला में क्लर्क परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया हैं जो कि दूसरे के रोल नंबर पर पेपर दे रहा था। आरोपी की पहचान धीरज (25) जुन्गा निवासी के तौर पर हुई है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी दूसरे की जगह पेपर देने बैठा था। इसने धोखाधड़ी से एक परीक्षार्थी के रोल नंबर पर पेपर दिया। रोल नंबर किसी दूसरे परीक्षार्थी को जारी हुआ था। इसने फर्जी दस्तावेज कर तैयार मामले को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से इसे रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक सर्विस कमीशन बोर्ड ने 2019 में क्लर्क भर्ती की परीक्षा आयोजित करवाई थी। इस बीच आरोपी ने एक परीक्षार्थी के रोल नंबर पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर पेपर दे दिया। इसके बाद आरोपी का नौकरी के लिए चयन भी हो गया। इस बीच कमीशन ने युवक के दस्तावेज खंगाले तो मामला सामने आया। इस पर कमीशन ने 2020 में मामले की शिकायत ढली थाना में दर्ज करवाई थी। सर्विस कमीशन बोर्ड की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।