नागौर : IPL मैच पर सट्‌टा लगाते गिरफ्तार हुए 5 सट्‌टेबाज, मिले 74200 रुपये नकद

आईपीएल की शुरुआत के बाद से ही पुलिस सटोरियों के खिलाफ सक्रिय हैं और लगातार कारवाई कर रही हैं। ऐसी ही एक कारवाई नागौर के मेड़ता में की गई जहां पुलिस द्वारा करवाई करते हुए 5 सट्‌टेबाजों को पुलिस ने दबोचा। यहां एक घर से IPL के मैचों पर सट्‌टा लगाया जा रहा था। गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच नागौर कोतवाली SHO जितेंद्र सिंह के सुपुर्द की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ के निर्देशन व मेड़ता CO विक्रम सिंह के सुपरविजन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

मेड़ता सीआई नरपतसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लोढो की पोल स्थित धर्मीचंद सोनी के मकान पर छापा मारा। यहां से सचिन सोनी पुत्र धर्मीचंद सोनी (27) निवासी मेड़ता, प्रतीक पुत्र छोटूलाल जांगिड़ (29) निवासी मेड़ता, दीपक सोनी पुत्र दिनश सोनी (27) निवासी मेड़ता, नीतेश जोशी पुत्र चंद्रशेखर जोशी (29) निवासी मेड़ता व धर्मीचंद पुत्र शंकरलाल सोनी (55) निवासी मेड़ता को गिरफ्तार किया गया है। मौके से 74200 रुपये नकद, एक LED, 7 मोबाइल, कैलकुुलेटर और हिसाब की एक डायरी जब्त की गई हैं।