पुष्पा स्टाइल में कर रहा था लाल चंदन की तस्करी, गिरफ्तार; IFS ने कहा- 'फॉरेस्टर कभी झुकेगा नहीं'

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa: The Rise) को रिलीज हुए एक महीने से अधिक का समय हो चुका है लेकिन पब्लिक में फिल्म के गीत, हुक स्टेप्स और डायलॉग्स की दीवानगी बढ़ती ही जा रही हैं। इतना ही नहीं, हाल ही पुलिस के हत्थे एक ऐसा शख्स चढ़ा जो फिल्म से इंस्पायर होकर लाल चंदन की तस्करी कर रहा था। जी हां, इस मामले को ट्विटर पर साझा करते हुए एक आईएफएस अधिकारी ने लिखा -'असल जिंदगी में पुष्पा बनने की हिम्मत भी मत करना। क्योंकि फॉरेस्टर कभी झुकेगा नहीं।'

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शख्स का नाम यासीन इनायथुल्ला है। स्मगलर यासीन ने बड़ी चलाकी से पहले ट्रक में लाल चंदन की लकड़ी रखी और फिर उसके ऊपर फल और सब्जी के डिब्बे लाद दिए। ताकि पुलिस को शक ना हो। लेकिन वह शायद भूल गया था कि फिल्मी दुनिया और हकीकत में अंतर होता है। सांगली पुलिस अधीक्षक दीक्षित गेदाम ने बताया, 'हमें चंदन की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद हमने वन अधिकारियों के साथ एक संयुक्त अभियान को अंजाम दिया। ये शख्स कर्नाटक-आंध्र सीमा से महाराष्ट्र जाने वाले रास्ते पर लाल चंदन से भरे ट्रक के साथ पकड़ा गया।' पुलिस को ट्रक से 2.45 करोड़ रुपये की लाल चंदन मिली है।

गुरुवार को ट्विटर पर IFS देबाशीष शर्मा (@deva_iitkgp) ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'ब्लॉकबस्टर मूवी हमेशा सकारात्मक समाजिक संदेश नहीं देती। देखें, आनंद लें और भूल जाएं। असल जिंदगी में पुष्पा बनने की हिम्मत भी ना करें। वन विभाग (फॉरेस्ट डिपार्टमेंट) द्वारा एक टन से अधिक लाल चंदन जब्त की गई। क्योंकि फॉरेस्टर कभी झुकेगा नहीं।'