पीएम मोदी का आज वाराणसी दौरा, देशव्यापी सदस्यता अभियान की करेंगे शुरुआत

बीजेपी 6 जुलाई से 11 अगस्त तक देशव्यापी सदस्यता अभियान चलाने जा रही है। जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज वाराणसी के दौरे पर हैं। मोदी सरकार 2.0 में देश की बागडोर संभालने के बाद पीएम मोदी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं। इस अवसर पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री वाराणसी स्थित दीनदयाल उपाध्याय व्यापार सुविधा केंद्र में सदस्यता अभियान को शुरू करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। नरेंद्र मोदी वाराणसी में लगभग चार घंटे बिताएंगे। इस मौके पर वह कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी करेंगे। दूसरी ओर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तेलंगाना में बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे और राज्य में पार्टी की रणनीति तैयार करने के लिए प्रदेश यूनिट के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत मिशन के तहत वृक्षारोपण करके देश भर में एक नई अलख जगाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औपचारिक तौर पर देश भर में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन के तहत ही चलाया जा रहा है। इसके तहत वाराणसी की धार्मिक यात्रा पंचकोशी मार्ग सहित पूरे बनारस में 27 लाख पेड़ और यूपी में 22 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पीएम मोदी ने अपनी पहली सरकार में वाराणसी में गंगा किनारे से ही फावड़ा चलाकर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत योजना की शुरुआत की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 6 जुलाई को वाराणसी सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेंगे। यहां प्रधानमंत्री मोदी पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। लाल बहादुर शास्त्री की यह मूर्ति 18 मीटर ऊंची है। इस मूर्ति को बनाने में 4 महीने का समय लगा।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, यह अभियान समाज के सभी वर्ग के लोगों को भाजपा परिवार से जोड़ेगा। यह हमारी पार्टी को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि हमारी प्रेरणा, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू होगा। मैं इस अभियान में काशी में शामिल रहूंगा।

वृक्षारोपण अभियान की पीएम करेंगे शुरुआत

पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के पंचकोशी रोड पर स्थित हरहुआ के प्राथमिक स्कूल पहुंचकर पौधरोपण करेंगे।

दिव्यांग बच्चों से पीएम मोदी करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान दिव्यांग बच्चों की ओर से बनाई गई पेटिंग का भी अवलोकन करेंगे। यहां कार्यक्रम खत्म करने के बाद पीएम मोदी लगभग 11 बजे वाराणसी के बड़ालालपुर स्थित हस्तकला संकुल पहुंचकर बीजेपी के देशव्यापी सदस्यता अभियान की भी शुरुआत कुछ लोगों को बीजेपी का सदस्य बनाकर करेंगे।

बता दे, इस बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वृक्षारोपण को स्वच्छता मिशन के तहत किसी अभियान की तरह शुरू करने की ठानी है। इतना ही नहीं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर बीजेपी के शुरू होने वाले देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत भी पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से करके बनारस को सम्मान देने का काम करेंगे।