PM मोदी की आज पहली मालदीव यात्रा, नए राष्ट्रपति के शपथ समारोह में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) पहली बार आज एक दिन के लिए मालदीव ( Maldives ) के दौरे पर जा रहे हैं। वहां पहुँच कर पीएम मोदी मालदीव के नये राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह ( Ibrahim Mohamed Solih ) के आज होने वाले होने वाले शपथ ग्रहण समारोह ( oath ceremony ) में भाग लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी होगी। शाम को ही पीएम मोदी दिल्ली वापस आ जाएंगे। प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी की ये पहली मालदीव यात्रा होगी। पिछले दिनों पीएम मोदी ने मोहम्मद सोलिह के राष्ट्रपति बनने पर बधाई भी दी थी।

साल 2011 के बाद पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री का ये मालदीव दौरा है। पीएम मोदी ने इस यात्रा को लेकर कहा है कि वो मालदीव को हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने लिखा, ‘‘मैं सोलिह की नयी मालदीव सरकार को उनकी विकास प्राथमिकताओं विशेषकर आधारभूत क्षेत्र, स्वास्थ्य देखभाल, सम्पर्क एवं मानव संसाधन विकास को साकार करने के लिए मिलकर काम करने की भारत सरकार की मंशा से अवगत कराऊंगा। ’’ उन्होंने कहा कि मालदीव में हुए हालिया चुनाव लोकतंत्र, कानून का शासन एवं समृद्ध भविष्य के लिए लोगों की सामूहिक आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम भारत (के लोगों की) की ये प्रबल मंशा है कि हम एक स्थिर, लोकतांत्रिक, समृद्ध और शांतिपूर्ण मालदीव गणतंत्र देखना चाहते हैं। ’’

भारत ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित यात्रा को नेबरहुड फर्स्ट नीति के तहत बताया है। माना जा रहा है कि मालदीव में नई सरकार के गठन के बाद भारत-मालदीव रिश्तों को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश भी तेज होगी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मालदीव के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्यौता नेबरहुड फर्स्ट नीति को ध्यान में रखते हुए सहर्ष स्वीकार कर लिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत मालदीव के साथ अपने रिश्तों को मजबूत बनाने और साथ मिलकर काम करने के लिए आशान्वित है। गौरतलब है कि मालदीव से पिछले कुछ सालों में रिश्तों में काफी खटास आ गई थी।