PM मोदी ने किया चौंकाने वाला ट्वीट, लिखा - सोशल मीडिया छोड़ने का कर रहा हूं विचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक ट्विट ने पूरे देश में खलबली मचा दी है। दरअसल, पीएम मोदी ने अपने ट्विट के जरिए बताया कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। ट्वीट में उन्होंने लिखा, इस रविवार, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने की सोच रहा हूं। आप सभी को पोस्ट करता रहूंगा। उन्होंने अपने व्यक्तिगत टि्वटर हैंडल @narendramodi से इसकी जानकारी दी है। बता दे, पीएम मोदी एक ऐसे शख्स हैं जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी ज्यादा सक्रिय रहते हैं।

बता दे, पीएम मोदी के ट्विटर पर 53.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं। जबकि वे खुद 2,373 लोगों को ट्विटर पर फॉलो करते हैं। वहीं फेसबुक की बात की जाए तो फेसबुक पर पीएम मोदी को 44,597,317 लोग फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी को 35.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के यूट्यूब अकाउंट पर कुल 4.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।

आपको बता दें कि ट्विप्लोमेसी की 2019 रैंकिंग के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेसबुक के मामले में दुनिया के नेताओं में पहले स्थान पर हैं, उनके फेसबुक पर 44 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, जबकि डोनाल्ड ट्रंप 44 मिलियन फॉलोअर्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं। पीएम मोदी को फेसबुक पर 4,43,78,995 लोग फॉलो करते हैं, जबकि राष्ट्रपति ट्रंप को 2,75,38,740 लोग फॉलो करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ट्वीट पर राहुल गांधी ने एक नसीहत दी है। उन्होंने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'नफरत को छोड़िए, सोशल मीडिया को नहीं।' कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। सुरजेवाला ने कहा, उम्मीद है ट्रॉल्स की कॉन्सर्टेड आर्मी को यह सलाह देंगे, जो आपके नाम पर हर सेकंड दूसरों को गाली-गलौज-धमकाने का काम करते हैं।