'Howdy Modi' के मंच पर ट्रंप भी बोले नमो-नमो, PM मोदी ने कहा - भारत में सब अच्छा है, बड़ी बातें

कल पूरी दुनिया ने भारत-अमेरिका की दोस्ती देखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को अमेरिका (America) के ह्यूस्टन (Houston) में एक विशाल कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी (Howdy Modi)’ को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे और सबसे महत्वपूर्ण था अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उस कार्यक्रम में मौजूद रहना। मंच पर दोनों नेताओं की दोस्ती, स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों का जोश देखने लायक था। दोनों दिग्गज करीब 100 मिनट साथ रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत गुड मॉर्निंग ह्यूस्टन, गुड मॉर्निंग टेक्सस, गुड मॉर्निंग अमेरिका से की। उन्होंने कहा ट्रंप किसी परिचय के मोहताज नहीं है। अरबों लोग ट्रंप के शब्द-शब्द को फॉलो करते हैं। विश्व की राजनीति में ट्रंप का बड़ा वजूद है। मुझे ट्रंप में हमेशा अपनापन दिखता है। उन्होंने कहा कि 'अब की बारी ट्रंप सरकार'। पीएम मोदी ने अपने 50 मिनट से अधिक के भाषण में कई ऐसी बातें कीं, जो भारत-अमेरिका की दोस्ती को नए मुकाम पर ले गई हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी बातें

- पीएम मोदी ने कहा कि आज दो बड़े लोकतंत्र के दोस्ती का दिन है। आज इतिहास बनते पूरी दुनिया देख रही है। मुझे 2017 में ट्रंप ने अपनी फैमिली से मिलाया था, लेकिन मेरे परिवार से आज मैं आपको परिचय करवाता हूं। पीएम ने स्टेडियम में बैठे लोगों और भारतवासियों को अपना परिवार बताया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत अमेरिकी के संबंध बहुत अच्छे हैं और हम सच्चे मित्र हैं।

- Howdy Modi के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की कई भाषाओं में जवाब दिया, सब ठीक है-सब चंगा है-भालो आशे।

- भारत सरकार आसान जीवनशैली की दिशा में काम कर रही है। 5 साल में 50 फीसदी लोगों के पास बैंक खाते हैं। गैस कनेक्शन 55 से 95 फीसदी तक लोगों को मिल गया है। 10 हजार से ज्यादा सरकारी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं। पहले टैक्स रिफंड आने में महीनों लग जाते थे, लेकिन अब 10 दिनों में रिफंड सीधे खाते में चला जाता है।

- भारत में लाखों फर्जी कंपनियों को फेयरवेल दिया जा चुका है, हजारों बेकार कानूनों को फेयरवेल दिया जा चुका है। जिस चीज का लोगों को 70 साल से इंतजार था, उस अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर से भी फेयरवेल दिया जा चुका है।

- आर्टिकल 370 ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को विकास और समान अधिकारों से वंचित रखा था। इस स्थिति का लाभ आतंकवाद और अलगाववाद बढ़ाने वाली ताकतें उठा रही थीं। उन्होंने कहा कि हमने 70 साल पुरानी बाधा को विदा कर दिया। हमारी संसद के दोनों सदनों में घंटों तक इसकी चर्चा हुई। भारत में हमारी पार्टी के पास उच्च सदन में बहुमत नहीं है। इसके बाद भी इससे जुड़े फैसले दो तिहाई बहुमत से पारित हुए। मैं आप सबसे आग्रह करता हूं कि हिंदुस्तान के सभी सांसदों के लिए स्टैंडिंग ओवेशन हो जाए। उनके इस आग्रह के बाद लोग खड़े हो गए और देर तक स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।

- कुछ लोग हैं, जो अशांति चाहते हैं और आतंक को पालते-पोसते हैं। उनकी पहचान पूरी दुनिया अच्छी तरह जानती है। पाकिस्तान का बिना नाम लिए पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की जरूरत है। भारत में बहुत कुछ हो रहा है। हम बहुत कुछ करने का इरादा लेकर चल रहे हैं।

- पीएम मोदी ने कहा, 'अब समय आ गया है, जब आतंकवाद और उसे बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए। मैं यहां पर जोर देकर कहना चाहूंगा कि इस लड़ाई में प्रेजिडेंट ट्रंप पूरी मजबूती के साथ आतंक के खिलाफ खड़े हुए हैं। एक बार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का जो मनोबल है, उसके लिए भी स्टैंडिंग ओवेशन देंगे।'

- डोनाल्ड ट्रंप मुझे ‘टफ नेगोशियेटर’ कहते हैं, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप भी आर्ट ऑफ द डील में माहिर हैं। मैं उनसे सीख रहा हूं। उनसे बातचीत से सकारात्मक परिणाम आएंगे।

- नरेंद्र मोदी ने इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप को सपरिवार भारत आने का न्योता दिया।

- पीएम मोदी ने कहा कि भारत में बहुत कुछ हो रहा है और बहुत कुछ बदल रहा है। हमने नई चुनौतियां तय करने और उन्हें खत्म करने की जिद ठान रखी है। इन्हीं भावनाओं पर मैंने एक कविता लिखा थी, 'वो जो मुश्किलों का अंबार है, वही तो मेरे हौसलों की मीनार है।'

- इस दो अक्टूबर को जब देश महात्मा गांधी की 150 जन्म जयंती मनाएगा, तो भारत खुले में शौच को फेयरवेल दे चुका है।

- We are Aiming High, We are achieving higher