सिंगापुर : फिनटेक फेस्टिवल में बोले PM मोदी - तकनीक के क्षेत्र में बीते कुछ दशकों में भारत ने लगाई लंबी छलांग, बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) दो दिवसीय यात्रा के लिए सिंगापुर ( Singapore ) पहुंच गए हैं। सिंगापुर पहुंचते ही भारतीय मूल के लोगों ने फुलेट्रोन होटल में पीएम मोदी का ज़ोरदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिंगापुर यात्रा व्यस्त रहने वाली है। मोदी यहां अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग सहित कई ग्लोबल नेताओं के साथ बहुपक्षीय और द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। पीएम मोदी ने सिंगापुर में आयोजित फिनटेक फेस्टिवल में अपना पहला संबोधन दिया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि तकनीक के क्षेत्र में बीते कुछ दशकों में भारत ने लंबी छलांग लगाई है। आज तकनीक कई तरह की नई मौके तैयार कर रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि सिंगापुर तकनीक की मदद से ही कम समय में ग्लोबल फाइनेंस हब बन गया है। पीएम मोदी ने इस मौके पर भारत सरकार द्वारा लांच किए गए भीम एप, बॉयोमेट्रिक सिस्टम और बीते तीन साल में खोले गए नए बैंक खातों का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे अपनी सरकार की तरफ से फिनटेक फेस्टिवल में बोलने का मौका मिला है। वह मौजूद 30 हजार से अधिक प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास और गरीबों के लिए हम सरकार में आए। जनधन योजना से देश का हर व्‍यक्ति बैंक से जुड़ा। आधार आर जनधन योजना से लोगों को बहुत अधिक फायदा हुआ। बुजुर्ग और छात्रों के लिए कई नई योजनाओं को तैयार किया। आखिरी व्‍यक्ति तक योजनाओं का फायदा पहुंचाया।

उन्होंने कहा कि हमनें बीते कुछ वर्षों में 330 मिलियन लोगों के नए खाते खोले। पीएम ने कहा कि 2014 तक भारत में 50 फीसदी से भी कम लोगों के पास बैंक खाते थे। आज के दिन तकरीबन सभी का अपना बैंक खाता है। आज भारत बॉयोमेट्रिक आइडेंटिटी, नए बैंक खातों और सेल फोन की मदद से विश्व का सबसे बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर बना हुआ है।

पीएम ने कहा कि हमारी सरकार जब आई तो हमारा सिर्फ एक ही मकसद था और वह यह कि हम सभी का समावेशी विकास कर पाएं। ताकि हम इसकी मदद से हर एक नागरिक के जीवन स्तर को सुधार पाएं। इसके लिए हमें एक स्थाई वित्तीय समावेश की जरूरत थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि डिजिटल ट्रांजैक्शन की मदद से ही हमने अपने हजारों करोड़ रुपये बचाए, जो पहले लीकेज में बर्बाद होते थे। आयुष्मान भारत की योजना 50 करोड़ लोगों को मुफ्त में मेडिकल सुविधा मिलेगी, मुद्रा योजना के कारण आज करोड़ों लोगों ने अपना बिजनेस शुरू किया है। हमने सबसे अधिक लोन महिलाओं को दिया है। उन्होंने कहा कि आज भारत में पोस्टऑफिस भी बैंक बन गए हैं, जो लोगों की मदद कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं सभी फिनटेक कंपनियों और स्टार्टअप्स से कहना चाहता हूं कि भारत आपके लिए बेहतरीन जगह हैं.'

पीएम मोदी ने कहा भारत की कहानी फिनटेक की छह बड़े फायदे दिखाती है- प्रवेश, समावेश, कनेक्टिविटी, जीवन की आसानी, अवसर और उत्तरदायित्व

पीएम मोदी ने कहा हम सामान्य जिंदगी को बदलने वाले असाधारण नवाचार की प्रेरणादायक कहानियां देखते हैं. लेकिन, इसमें बहुत कुछ किया जाना बाकी है. हमारा ध्यान 'अन्तयोदय के माध्यम से सर्वोदय' पर होना चाहिए

उल्‍लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार रात को सिंगापुर की 36 घंटे की दो दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हो गए थे। इस यात्रा के दौरान वह पूर्वी एशिया सम्मेलन, आसियान-भारत अनौपचारिक बैठक, क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी बैठक में भाग लेंगे और अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

सिंगापुर के फिनटेक फेस्टिवल में पीएम मोदी ने ऑनलाइन ग्लोबल फिनटेक मार्केटप्लेस APIX का उद्घाटन किया।

सिंगापुर की यात्रा में उनका पहला कार्यक्रम सिंगापुर फिनटेक सम्मेलन में संबोधन रहा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा था, ‘‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ पर ध्यान बरकरार है। मोदी 13वें पूर्वी एशिया सम्मेलन, आसियान-भारत ब्रेकफास्ट सम्मेलन और आरसीईपी सम्मेलन में भाग लेने के लिए सिंगापुर रवाना। इसके इतर प्रधानमंत्री द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे और सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल में महत्वपूर्ण भाषण भी देंगे।

सिंगापुर यात्रा से रवाना होने से पहले मोदी ने कहा कि आसियान-भारत तथा पूर्वी एशिया सम्मेलनों में उनकी भागीदारी आसियान के सदस्‍य देशों तथा व्‍यापक भारत-प्रशांत क्षेत्र के साथ संबंधों को मजबूत बनाने के भारत के निरंतर संकल्‍प का प्रतीक है।