5 मौके, जब पीएम मोदी के फैसलों ने दुनिया को चौकाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने वाले एक ट्विट ने सबको हैरान कर दिया है। सोमवार को पीएम मोदी ने ट्विट कर कहा कि इस रविवार, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने की सोच रहा हूं। आप सभी को पोस्ट करता रहूंगा। पीएम मोदी के इस ट्विट के बात पूरी दुनिया में एक हलचल सी मच गई है। उनके टि्वटर हैंडल पर लोग पोस्ट कर उनसे ऐसा न करने की गुजारिश कर रहे हैं। कुछ ट्वीट में यह भी लिखा गया है कि उनकी वजह से वे टि्वटर से जुड़े, इसलिए वे सोशल मीडिया छोड़ने का फैसला न लें। आपको बता दे, यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी के किसी फैसले ने पूरी दुनिया को हैरान किया हो। पहले भी वे ऐसे फैसले ले चुके है जिससे दुनिया हैरान रह गई। इन फैसलों में भारत में नोटबंदी सबसे बड़ा फैसला माना जा रहा है। चलिए ऐसे में आज हम आपको पीएम मोदी द्वारा लिए कुछ फैसलों के बारे में बताने जा रहे है जिसकी वजह से वे चर्चा में रहे।

पाकिस्तान पहुंच गए पीएम मोदी

साल 2015, मोदी को पीएम का पद संभाले कुछ ही वक्त बीता था। तब मोदी अफगानिस्तान से लौटते हुए भारत न आकर पाकिस्तान में उतर गए। यह देशवासियों के साथ-साथ दुनिया के लिए चौंकानेवाली बात थी। मोदी ने तब पाकिस्तान पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात की थी और उनकी नातिन की शादी में शिरकत भी की थी।

नोटबंदी

8 नवंबर 2016, तब प्रधानमंत्री मोदी अचानक 8 बजे देशवासियों के सामने आए और एक हैरान कर देनेवाला ऐलान कर दिया। उन्होंने बताया कि अब से 500 और 1000 के नोट मान्य नहीं रहेंगे।

जब दोबारा किया 8 बजे संबोधन

साल 2019, अगस्त का महीना। पीएम मोदी ने फिर एक बार 8 बजे संबोधन की घोषणा की। लोग फिर डर गए। लगा फिर नोटबंदी जैसा कुछ होगा। हालांकि, इसबार ऐसा नहीं था। तब मोदी सामने आए और सिर्फ जम्मू कश्मीर पर बात की। तब सरकार ने वहां से आर्टिकल 370 हटाया था।

'मिशन शक्ति' के बारे में बताया

साल 2019 के मार्च महीने में ही मोदी ने देश को संबोधन करके यह बताया था कि भारत का 'मिशन शक्ति' प्रॉजेक्ट सफल रहा है। इसमें अंतरिक्ष में मौजूद एक सैटलाइट को 3 मिनट में मार गिराया गया है।

जब अचानक हुनर हाट पहुंचे मोदी

इसी महीने पीएम मोदी यह जानकारी नहीं थी कि वे वहां आएंगे। वहां मोदी ने एक दुकान पर लिट्टी चोखा भी खाया था।

अब मोदी ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लैटफॉर्म्स (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब) छोड़ने की बाद कही है। आपको बता दे, पीएम मोदी के ट्विटर पर 53.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं। जबकि वे खुद 2,373 लोगों को ट्विटर पर फॉलो करते हैं। वहीं फेसबुक की बात की जाए तो फेसबुक पर पीएम मोदी को 44,597,317 लोग फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी को 35.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के यूट्यूब अकाउंट पर कुल 4.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।