खुला राज!! पीएम मोदी ने बताया क्यों छोड़ रहे हैं सोशल मीडिया

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक ट्वीट कर कहा था कि वह सोशल मीडिया छोड़ने की सोच रहे हैं। पीएम मोदी के इस ट्विट के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई थी। पीएम मोदी द्वारा सोशल मीडिया छोड़ने को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे थे वहीं आज पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में इसके पीछे का कारण भी बता दिया है। उन्होंने कहा कि वह महिला दिवस के दिन अपना सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं के देना चाहते हैं।

अब पीएम ने ट्वीट कर कहा है कि 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर वह अपना अकाउंट महिलाओं को देंगे, जिनका जीवन हमें प्रेरित करता हो। पीएम ने ट्वीट कर कहा कि इस महिला दिवस के दिन मैं अपना सोशल मीडिया अकाउंट ऐसी महिलाओं को देना चाहता हूं, जिनकी जिंदगी और काम हमें प्रभावित करता हो। इससे वे लाखों लोगों को प्रेरित कर सकेंगी।

पीएम मोदी के ट्विट से हर कोई हैरान, सियासी समंदर में उठा बवंडर

5 मौके, जब पीएम मोदी के फैसलों ने दुनिया को चौकाया

पीएम ने आगे लिखा है, 'अगर आप ऐसी महिला हैं या फिर आप ऐसी महिलाओं को जानते हैं तो आप #SheInspiresUs के साथ हमें ऐसी कहानियां बताएं।

सोशल मीडिया के स्टार हैं पीएम मोदी

बता दे, पीएम मोदी के ट्विटर पर 53.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं। जबकि वे खुद 2,373 लोगों को ट्विटर पर फॉलो करते हैं। वहीं फेसबुक की बात की जाए तो फेसबुक पर पीएम मोदी को 44,597,317 लोग फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी को 35.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के यूट्यूब अकाउंट पर कुल 4.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।