प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा की तबीयत मंगलवार को बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहताअस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद से उनके परिवार के सभी लोग अस्पताल में मौजूद हैं। हीरा बा को कफ की शिकायत थी। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल औरस्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल हीरा बा का हाल चाल जानने के लिएयूएन मेहताअस्पताल पहुंचे। अस्पताल ने बयान जारी कर बताया कि उनकी हालत स्थिर है।
यूएन मेहता अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि पीएम मोदी की मां को यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर अहमदाबाद में भर्ती किया गया है। उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन करवा चुके हैं। अब दूसरा हेल्थ बुलेटिन शाम 6 बजे सामने आएगा। 100 साल की हैं हीरा बा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा जून में ही 100 साल की हुई हैं। हीरा बा के 100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी गांधीनगर में उनसे मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मां हीरा बा का आशीर्वाद लिया था और उनकी पूजा-अर्चना भी की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां के पैर पखारे और गिफ्ट में शॉल दी थी।