केदारनाथ धाम पहुंचे PM मोदी, बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक और मंदिर की परिक्रमा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। वे यहां पीएम मोदी गर्भगृह में पूजन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री केदारनाथ में 150 करोड़ रुपए की लागत से शुरू होने वाले कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। उत्तराखंड में करीब 250 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए अलग-अलग बुनियादी ढांचों का भी उद्घाटन करेंगे। इनमें सरस्वती और मंदाकिनी नदियों के तट पर सुरक्षा दीवार के साथ आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि का उद्घाटन, मंदाकिनी पर पुल और तीर्थ पुरोहितों के लिए आवासों के साथ ही कई अन्य पुनर्निर्माण कार्यों का शिलान्यास शामिल है। यहां प्रधानमंत्री का संबोधन भी होगा, जिसे देशभर के 87 प्रमुख मंदिरों और तीर्थ स्थलों पर सीधा प्रसारित किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी केदारनाथ में लगभग साढ़े तीन घंटे रहेंगे। वे सुबह 11:15 बजे केदारनाथ से रवाना होंगे।

इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए भाजपा ने एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की योजना बनाई है। इसके तहत चार धामों, बारह ज्योतिर्लिंगों और प्रमुख मंदिरों, कुल मिलाकर 87 तीर्थ स्थलों पर प्रधानमंत्री का संबोधन LED और बिग स्क्रीन पर सीधा प्रसारित किया जाएगा। ये सभी मंदिर श्री आदि शंकराचार्य के यात्रा मार्ग पर पूरे देश में स्थापित हैं।

नारियल पानी से की गई पॉलिश

उत्तराखंड के केदारनाथ में स्थित आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची प्रतिमा को मैसूर के मूर्तिकारों ने क्लोराइट शिस्ट से बनाया है। इस प्रतिमा का वजन 35 टन है। क्लोराइट शिस्ट एक ऐसी चट्टान है, जो बारिश, धूप और कठोर जलवायु का सामना करने के लिए जानी जाती है। पर्यटन अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केदारनाथ मंदिर परिसर में मूर्ति की चमक लाने के लिए नारियल पानी से पॉलिश की गई है।