PM मोदी और ट्रंप के बीच दिखी 'कोक' की बॉटल बनी चर्चा का विषय, PMO को देनी पड़ी सफाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को अमेरिका (America) में 50 करोड़ से अधिक लोगों को स्वच्छता प्रदान करने के लिए गोलकीपर ग्लोबल गोल्स पुरस्कार प्रदान किया। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा दिए जाना वाला ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड एक विशेष सम्मान है जो एक ऐसे राजनेता को दिया जाता है जिसने वैश्विक लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में देश या फिर वैश्विक स्तर पर प्रभावशाली नेतृत्व का परिचय दिया हो।

वही इससे पहले संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस वार्ता में पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच रखी एक टेबल पर कोक की बोतल दिखाई देने पर प्रधानमंत्री कार्यालय को स्पष्टीकरण देना पड़ा।

अपने स्पष्टीकरण में पीएमओ का कहना है कि यह बैठक अमेरिका की ओर से आयोजित की गई थी, इसलिए व्यवस्था उनकी तरफ से की गई थी। पीएमओ ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नियमित तौर पर कोक पीते हैं। इसलिए यह ध्यान में रखते हुए अमेरिकी पक्ष ने उस कोक की बोतल को रखा था।

वहीं इस बैठक में ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं। पीएम मोदी ने आतंकवाद पर खुले मन से बातचीत की और साफ-साफ अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि दोनों देश मिलकर कश्मीर मुद्दा का हल निकाल सकते हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम मिलकर इस्लामिक आतंकवाद को सुलझाएंगे। पीएम मोदी रॉकस्टार एलविस प्रेस्ली की तरह लोकप्रिय हैं। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह भारत में रॉकस्टार एलविस प्रेस्ली की तरह लोकप्रिय हैं। एलविस प्रेस्ली अमेरिकी सिंगर और एक्टर थे। यही नहीं ह्यूस्टन में आतंकवाद को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सख्त और स्पष्ट संदेश दिया था। इसी दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी को 'फादर ऑफ इंडिया' बताया। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। हमारी दोस्ती और मजबूत होगी। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ने की बात कही।