कोरोना वायरस पर जो चीन नहीं कर सका, वह अब PM मोदी करेंगे, इन 7 देशों के सामने रखा ये प्रस्ताव

जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर जो काम चीन नहीं कर सका वह अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) करने जा रहे है। दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) देशों से पीएम मोदी ने इस महामारी से निपटने के लिए चर्चा करने का आह्वान किया है। इस चर्चा के लिए पीएम मोदी ने विडियो चैट का प्रस्ताव दिया है। पीएम मोदी ने, SAARC में शामिल देशों से आह्वान किया है कि सभी 8 राष्ट्राध्यक्ष विडियो कॉन्फ्रेसिंग से जुड़कर कोरोना के खिलाफ साझी लड़ाई पर चर्चा करें।

SAARC में भारत के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, श्रीलंका और नेपाल शामिल हैं। इसमें चीन इसमें शामिल नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आज ट्वीट कर कहा कि विश्व की बड़ी आबादी वाले क्षेत्र दक्षिण एशिया को अपने लोगों को स्वस्थ रखने की दिशा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, 'मैं सार्क राष्ट्रों के नेतृत्व के सामने कोरोना वायरस से लड़ने की मजबूत रणनीति बनाने का प्रस्ताव रखता हूं। हम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने नागरिकों को स्वस्थ रखने के उपायों पर चर्चा कर सकते हैं।' उन्होंने आगे लिखा, 'हम एकजुट होकर दुनिया के सामने एक मिसाल पेश कर सकते हैं और इसे स्वस्थ रखने में योगदान दे सकते हैं।'

उन्होंने दुनियाभर में फैलते कोरोना वायरस के संक्रमण पर चिंता जाहिर करते हुए इस चुनौती से निपटने की दिशा में सरकारों एवं संगठनों के सम्मिलित प्रयासों की सराहना की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'हमारी दुनिया कोविड- 19 नोवेल कोरोना वायरस से लड़ रही है। सरकार और लोग विभिन्न स्तर पर इससे लड़ने का सर्वोत्तम प्रयास कर रहे हैं।'