आज फिर शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे PM मोदी, ये है पूरा शेड्यूल

चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है। पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के स्वागत में शुक्रवार को डिनर रखा। चीनी राष्ट्रपति के लिए साउथ इंडियन थाली परोसी गई। शी जिनपिंग की थाली में तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश के व्यंजन शामिल किए गए। उनके मीनू में राजमा, मालाबार लॉबस्टर, कोरी केम्पू, मटन युलरथियाडु, कुरुवेपिल्लई मीन वरुवल, तंजावुर कोझी करी, बीटरूट जिंजर चॉप, पच सुंडकाई, अरिका कोक्सहंबू, अर्चाविता सांभर, बिरयानी, इंडियन ब्रेड, अड प्रधामन, हलवा, आइसक्रीम, चाय और मसाला चाट शामिल रहे। इस तरह चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग और पीएम मोदी की पहले दिन की मुलाकात का अंतिम चरण डिनर के साथ खत्म हुआ। वही आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। दोनों शीर्ष नेताओं के बीच सुबह करीब 10 बजे कोव रिसॉर्ट में बैठक होगी।

दोनों नेताओं के बीच यह अनौपचारिक मुलाकात है। इस दौरन दोनों देश अलग-अलग बयान जारी करेंगे। हालांकि दोनों नेताओं के बीच मुलाकात की वजह स्पष्ट नहीं है। कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात साल 2018 में चीन के वुहान शहर में हुई वार्ता की तरह अनौपचारिक ही रहेगी।

ये है आज का शेड्यूल?

- चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई के आईटीसी ग्रैंड चोला होटल में ठहरे हुए हैं। होटल से महाबलीपुरम के लिए शी जिनपिंग एक बार फिर रवाना होंगे। जिसके बाद वे 9:50 मिनट पर महाबलीपुरम पहुंचेंगे।

- फिरशरमैंस होटल में दोनों नेताओं के बीच सुबह 10 बजे मुलाकात होगी। इस मुलाकात में क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत हो सकती है।

- सुबह 10:45 मिनट से दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधि स्तर पर बातचीत भी होगी। इस संयुक्त वार्ता के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहेंगे।

- सुबह करीब 11:45 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर भोज की मेजबानी करेंगे।

- भोज के बाद शी जिनपिंग 12:45 मिनट पर चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

- दोपहर करीब 1:30 शी जिनपिंग नेपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।

पीएम मोदी ने शुक्रवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को महाबलीपुरम के तीर्थस्थलों की सैर कराई। इस दौरान पीएम मोदी खुद टूरिस्ट गाइड की भूमिका नजर आए। पीएम मोदी महाबलीपुरम के महत्वपूर्ण स्मारकों की वास्तुकला और महत्व के बारे में चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग को विस्तार से बताते नजर आए। पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति को अर्जुन तपस्या स्थल, पंचरथ, कृष्ण का माखन लड्डू और शोर मंदिर लेकर गए। पीएम मोदी ने चीनी नेता शी जिनपिंग को इनकी नक्काशी और पारंपरिक सभ्यता व संस्कृति के बारे में बताया और दिखाया। इस दौरान पीएम मोदी पारंपरिक तमिल परिधान 'विष्टी' (सफेद धोती), आधी बांह की सफेद कमीज के साथ ही गमछा कंधे पर डाले नजर आए। वहीं, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग सफेद कमीज और काली पतलून पहने दिखे।