संघ मुख्यालय में PM मोदी, हेडगेवार को दी श्रद्धांजलि, RSS चीफ से की मुलाकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नागपुर दौरे पर हैं, जहां उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्मृति मंदिर में संघ के संस्थापक डॉ. के.बी. हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने माधव सदाशिव गोलवलकर को भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रधानमंत्री के रूप में यह पहली बार है जब नरेंद्र मोदी संघ मुख्यालय पहुंचे हैं। इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी भी प्रधानमंत्री रहते हुए यहां आ चुके हैं। आरएसएस वर्तमान में अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है, जो इस दौरे को और महत्वपूर्ण बनाता है।

नागपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री माधव नेत्रालय चिकित्सालय का भूमि पूजन करेंगे। इसके अलावा, वे डॉ. हेडगेवार और एम.एस. गोलवलकर की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और संघ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत भी उपस्थित रहेंगे। आरएसएस स्मृति मंदिर में कुछ समय बिताने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला दीक्षाभूमि की ओर रवाना होगा। दीक्षाभूमि वह स्थान है, जहां डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने 1956 में बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी। प्रधानमंत्री यहां 15 मिनट तक रुकेंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस ऐतिहासिक स्थल पर उनके आगमन को देखते हुए ट्रस्ट द्वारा विशेष तैयारियां की गई हैं। इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी दीक्षाभूमि का दौरा कर चुके हैं।

माधव नेत्रालय सेंटर का शिलान्यास

वहां से सीधे प्रधानमंत्री माधव नेत्रालय के भूमि पूजन पर पहुंचेंगे। भूमि पूजन स्थल पर प्रधानमंत्री लगभग डेढ़ घंटे तक रहेंगे, वहां पर उनके साथ मंच पर RSS प्रमुख मोहन भागवत भी रहेंगे। माधव नेत्रालय सेंटर का शिलान्यास समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ मोहन भागवत, स्वामी अवधेशानंद गिरी, गोविंद गिरी महाराज, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे। माधव नेत्रालय के जिस भवन का निर्माण हो रहा है, वह 5.83 एकड़ क्षेत्र में 5 लाख स्क्वायर फीट का होगा। इस 250 बेड के नेत्रालय में 14 ओपीडी और 14 मॉड्यूलर ओटी रहेगी।

हवाई पट्टी का उद्घाटन

माधव नेत्रालय से प्रधानमंत्री एयरपोर्ट की तरफ रवाना हो जाएंगे। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वह हेलीकॉप्टर से सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की शस्त्रागार सुविधा का भी दौरा करने पहुंचेंगे। यहां वह मानवरहित विमानों (यूएवी) के लिए नवनिर्मित 1,250 मीटर लंबी एवं 25 मीटर चौड़ी हवाई पट्टी का उद्घाटन करेंगे। इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री लोइटरिंग म्यूनिशन और अन्य निर्देशित युद्ध सामग्री के परीक्षण के लिए स्थापित लाइव म्यूनिशन और वारहेड परीक्षण केंद्र का उद्घाटन करेंगे। सोलर कंपनी में लगभग वह आधे घंटे तक रहेंगे। उसके बाद हेलीकाप्टर से एयरपोर्ट आएंगे और 1:30 बजे के आसपास प्रधानमंत्री अपने अगले कार्यक्रम के लिये रवाना हो जाएंगे।

'संघ को खुश करने की कोशिश'

RSS ने पीएम मोदी के इस दौरे को ऐतिहासिक बताया है, वहीं विपक्षी पार्टियों ने इस कार्यक्रम पर चुटकी लेना शुरू कर दी है. RSS विचारक आशुतोष अडोनी ने कहा कि एक स्वयंसेवक देश का प्रधानमंत्री है और वह यहां आ रहे हैं, इसीलिए यह ऐतिहासिक दौरा है. वहीं, विपक्षी दलों ने इस दौरे पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा, लोकसभा चुनाव में कम सीटें आने का असर साफ दिख रहा है। यह RSS को खुश करने की कोशिश है। विपक्षी दलों का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर किया गया है।