IPL 2020 : मुंबई की राह भी नहीं होगी आसान, दिल्ली के ये 5 खिलाड़ी पड़ेंगे भारी

दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आज दुबई में इस सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाना हैं। मुंबई की टीम 18 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर रही हैं लेकिन उसकी राह इतनी आसन नहीं होगी। दिल्ली के कगिसो रबाडा 29 विकेट के साथ टॉप पर काबिज हैं। मुंबई की टीम सितारों से सजी है लेकिन दिल्ली भी किसी से कम नहीं हैं। दिल्ली के कुछ खिलाड़ी मैच का रूख पलटने का दमखम रखते हैं। तो आइये जानते हैं दिल्ली के उन खिलाडियों के बारे में।

शिखर धवन

टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन ने सही वक्त पर अपनी लय हासिल की है। वे अब तक लगातार दो शतक और चार अर्धशतकों की मदद से 602 रन बना चुके हैं। धवन इस सीजन में 600 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।

श्रेयस अय्यर

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर को इस मैच में चलना बेहद जरूरी है। उनके चलने से टीम के मध्यक्रम को मजबूती मिलेगी। अय्यर ने शुरुआती मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन उसके बाद वे अपनी फॉर्म से जूझते नजर आए। वे इस सीजन में दिल्ली की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। अय्यर ने 16 मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 454 रन बनाए हैं।

मार्कस स्टोइनिस

ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस इस सीजन में दिल्ली के लिए वरदान साबित हुए हैं। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से ही टीम के लिए मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। स्टोइनिस ने तीन अर्धशतकों की मदद से जहां 352 रन बनाए हैं वहीं 12 विकेट भी अपने नाम किए हैं। दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 38 रन बनाए थे और तीन अहम विकेट अपने नाम किए थे।

कागिसो रबाडा

तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा टीम की सबसे मुख्य कड़ी हैं। इस सीजन में सर्वाधिक विकेट ले चुके और पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे रबाडा से टीम को इस मैच में भी बड़ी उम्मीद रहेगी। उन्होंने अब तक 16 मैचों में करीब 18 की औसत से 29 विकेट चटकाए हैं। वे दो बार चार विकेट चटका चुके हैं।

एनरिच नोर्त्जे

दक्षिण अफ्रीकी पेसर एनरिच नोर्त्जे ने इस सीजन में दिल्ली की गेंदबाजी आक्रमण को अच्छी धार दी है। अपना पहला आईपीएल खेल रहे नोर्त्जे ने अपनी तेज रफ्तार और सटीक लाइन लेंथ से उन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। नोर्त्जे अब तक 15 मैचों में 24 की औसत से 20 विकेट ले चुके हैं। नोर्त्जे सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में सातवें स्थान पर हैं।