पुलिस ने किया पंजाब में हथियार तस्करी कर रहे नेटवर्क का भंडाफोड़, उत्तराखंड से लाए जा रहे थे हथियार

पंजाब पुलिस को हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली हैं और उत्तराखंड के रुड़की से पंजाब में हथियार तस्करी कर रहे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। सीआईए स्टाफ ने जेलों में बंद गैंगस्टरों के इशारे पर काम करने वाले तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना सदर फगवाड़ा में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी और जांच के बाद गिरोह के बाकी सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए उनकी रिमांड की मांग करेगी।

एसएसपी कपूरथला हरकमलप्रीत सिंह खख ने जानकारी दी कि सीआईए फगवाड़ा के प्रभारी एसआई सिकंदर सिंह को सूचना मिली थी कि उत्तराखंड निवासी अरशद सलमानी अपने साथियों के साथ जेलों में बंद कुछ गैंगस्टरों के संपर्क में हैं और एक्टिवा पर फगवाड़ा की तरफ या तो गैंगस्टरों को हथियारों की सप्लाई करने या डकैती की वारदात को अंजाम देने आ रहा है।

एसएसपी खख ने कहा कि सीआईए और सदर पुलिस स्टेशन फगवाड़ा की संयुक्त पुलिस टीमों ने तुरंत एक विशेष चेकिंग का आयोजन किया। जब अपराधियों ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने मौके से भागने की कोशिश की, पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से पिस्टल, दो मैगजीन और एक एक्टिवा बरामद की है।

प्रारंभिक जांच के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि गिरोह का नेतृत्व अरशद सलमानी कर रहा था और होशियारपुर जेल में बंद गैंगस्टर अमनदीप सिंह बब्बू के कहने पर वे रुड़की से गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करते थे। अमनदीप सिंह बब्बू को होशियारपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करेगी। एसएसपी ने बताया कि इनके खिलाफ थाना सदर फगवाड़ा में मामला दर्ज किया गया है।