Petrol Diesel Price Today : केंद्र के बाद अब राज्‍य भी घटा रहे पेट्रोल-डीजल पर टैक्‍स, चेक करें आपके शहर में कितना हुआ रेट

मोदी सरकार ने शनिवार को महंगाई से राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर उत्‍पाद शुल्‍क में बड़ी कटौती कर दी है, जिसके बाद कीमतों में गिरावट भी आई। केंद्र सरकार ने पेट्रोल में 8 रूपये और डीजल में 6 रूपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क में कटौती की है, जिसके बाद कीमतों में गिरावट भी आई। अब राज्‍य सरकारें भी अपने टैक्‍स यानी वैट में कटौती कर रही हैं, जिससे कीमतों में और नरमी आने की संभावना बढ़ी है।

केंद्र की ओर से एक्‍साइज ड्यूटी और राज्‍यों के वैट घटाने के बाद कीमतें नीचे आ गई हैं। राज्‍यों की ओर से वैट में छूट दिए जाने के बाद पेट्रोल-डीजल और भी सस्‍ता हो गया है। बता दे, इससे पहले पिछले साल 3 नवंबर को भी पेट्रोल और डीजल सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम की थी। महाराष्ट्र, राजस्थान एवं केरल ने रविवार को पेट्रोल-डीजल पर स्थानीय शुल्क वैट में कटौती की। महाराष्ट्र ने पेट्रोल पर वैट 2.08 रुपये और डीजल पर 1.44 रुपये प्रति लीटर घटाया है। राजस्थान ने पेट्रोल पर 2.48 रुपये और डीजल पर 1.16 रुपये घटाया। केरल पेट्रोल पर 2.41 रुपये और डीजल पर 1.36 रुपये कम किया। आपको बता दे, ग्‍लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल 113 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है।

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

- दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई पेट्रोल 109.27 रुपये और डीजल 95.84 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में भी नए भाव जारी


- नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर

घर बैठे चेक करे रेट

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। Indian Oil के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।