लगातार 6ठवें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, मध्य प्रदेश के अनूपपुर में 121.44 रुपये लीटर पहुंचा Petrol

पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज 35-35 पैसे की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 109.69 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। अक्टूबर महीने में करीब 25 दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। हर रोज 30 और 35 पैसे करके इस महीने पेट्रोल 7.45 रुपये और डीजल 7.90 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। 1 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 101.89 रुपये प्रति लीटर था, तो डीजल के भाव 90.17 रुपये प्रति लीटर चल रहे थे। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों की वजह से हर रोज देश में फ्यूल प्राइज बढ़ रहे हैं। मार्केट एक्सपर्ट का अनुमान है कि अभी क्रूड ऑयल और महंगा हो सकता है।

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर - पेट्रोल (रुपए/लीटर) - डीजल (रुपए/लीटर)

श्रीगंगानगर - 122.32 - 113.21
अनूपपुर - 121.44 - 110.66
परभणी - 118.65 - 108.00
भोपाल - 118.46 - 107.90
जयपुर - 117.08 - 108.39
मुंबई - 115.50 - 106.62
नोएडा - 106.85 - 99.12
लखनऊ - 106.61 - 98.21
दिल्ली - 109.69 - 98.42
पटना - 113.45 - 105.07
चंडीगढ़ - 105.59 - 98.16

हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत

बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

घर बैठे चेक करे पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।