जारी हुई पेट्रोल डीजल की कीमतें, टंकी फुल कराने से पहले चेक कर लें

आज, मंगलवार 22वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 83.71 रुपये जबकि डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। दिल्ली में 20 नवंबर से अब तक 15 किस्तों में पेट्रोल 2.65 रुपये महंगा हो गया है। जबकि डीजल 3.41 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। पेट्रोल और डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसके दाम लगभग दोगुना हो जाते हैं। इससे पहले पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई थी। 1 सितंबर से 2 अक्टूबर तक डीजल के दाम 3 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा कम हो चुके हैं। हालांकि, पेट्रोल के भाव पर कोई असर नहीं है। अक्टूबर महीने में पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उधर, भारत में कच्चे तेल का उत्पादन नवंबर में 5% घट गया जिसका मुख्य कारण निजी क्षेत्र की कंपनी केयर्न वेदांत द्वारा संचालित राजस्थान ऑइलफील्ड्स में उत्पादन में भारी गिरावट आना है।

चेक करें पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट भाव-

- दिल्ली में आज पेट्रोल 83.71 रुपये डीजल 73.87 रूपये प्रति लीटर है

- मुंबई में आज पेट्रोल 90.34 रुपये और डीजल 80.51 रुपये प्रति लीटर है

- कोलकाता में आज पेट्रोल 85.19 रुपये और डीजल 77.44 रुपये प्रति लीटर है

- चेन्नई में आज पेट्रोल 86.51 रुपये और डीजल 79.21 रुपये प्रति लीटर है

- नोएडा में आज पेट्रोल 83.67 रुपये और डीजल 74.29 रुपये प्रति लीटर है

- गुरुग्राम में आज पेट्रोल 81.89 रुपये और डीजल 74.44 प्रति लीटर है

- लखनऊ में आज पेट्रोल 83.59 रुपये और डीजल 74.21 रुपये प्रति लीटर है

- पटना में आज पेट्रोल 86.25 रुपये और डीजल 79.04 रुपये प्रति लीटर है

- बेंगलुरु में आज पेट्रोल 86.51 रुपये और डीजल 78.31 रुपये प्रति लीटर है

- चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 80.59 रुपये और डीजल 73.61 रुपये प्रति लीटर है

- रांची में आज पेट्रोल 82.80 रुपये और डीजल 78.17 रुपये प्रति लीटर है

हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत

बता दें कि प्रति दिन सुबह 6 बजे से ही पेट्रोल-डीजल की नई रेट्स लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

ऐसे चेक करे रोज के भाव (How to check diesel petrol price daily)

पेट्रोल डीजल का रोज के दाम आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। IOCL के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।