लगातार तीसरे दिन और महीने में 23 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 100 डॉलर तक जा सकता है कच्चा तेल

महंगाई की मार आमजन को सता रही हैं जहां पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। आलम यह हैं कि आज शनिवार को लगातार तीसरे दिन और महीने में 23 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल की कीमतों में 37 पैसे की और डीजल की कीमतों में भी 38 पैसे की बढ़ोतरी की है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड के दाम अभी करीब 85 डॉलर प्रति बैरल हैं। जो अगले तीन से छह महीनों में 100 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकते हैं। इसके 100 डॉलर तक पहुंचने पर घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल वर्तमान कीमतों से 8-10 रुपए प्रति लीटर और महंगे हो जाएंगे।

जयपुर में पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें लागू होने के बाद 1 लीटर डीजल 107 रुपए 60 पैसे, जबकि पेट्रोल 116 रुपए 31 पैसे की कीमत पर पहुंच गया है। राजस्थान में केंद्र सरकार सेंट्रल एक्साइज और राज्य सरकार वेट के रूप में पिछले 18 महीने में कई बार वृद्धि कर चुके हैं। जिसके बाद राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल में 2 फीसदी की वेट में राहत भी दी थी। लेकिन सरकारी राहत फ़िलहाल पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों में अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। ऐसे में अब आम आदमी भी केंद्र सरकार से एक्साइज ड्यूटी में कटौती की उम्मीद कर रहा है। ताकि पेट्रोल डीजल के दामों में कमी आ सके।