9 दिन में चौथी बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, श्रीगंगानगर में शतक से सिर्फ 50 पैसे दूर डीजल

पेट्रोल-डीजल के दाम बेलगाम होते जा रहे हैं और हर दूसरे दिन इनके दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही हैं। आज एक बार फिर बुधवार को पेट्रोल पर 26 और डीजल पर 27 पैसे बढ़ा दिए है। जून के महीने में चौथी बार तेल पर रेट बढ़ाए गए हैं। एक महीने में पेट्रोल पर करीब 5 रुपए और डीजल पर करीब 6 रुपए से अधिक बढ़ाए जा चुके हैं। इस कोरोनाकाल में यह आम आदमी की जेब पर बहुत भारी पड़ रहा हैं जिसका असर महंगाई के दौर पर दिखाई दे रहा हैं। फिलहाल आम आदमी को बढ़ती महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। पेट्रोल के बाद डीजल भी 100 रुपए होने वाला है। गंगानगर में डीजल सौ रुपए में 50 पैसे ही कम रह गया है। वहीं जयपुर में भी 95.37 रुपए हो गया है।

तेल कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। हमारे देश में पेट्रोल-डीजल का बेस प्राइज तो अभी 35 रुपए के करीब ही है। लेकिन, केंद्र और राज्य सरकारें इस पर टैक्स लगाकर ऊंचे दाम तक पहुंचा रही हैं।