हैदराबाद। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सनसनीखेज दावे का जवाब खुद गृहमंत्री अमित शाह ने यह कहते हुए दिया कि भाजपा का संविधान यह नहीं कहता कि 75 की उम्र के बाद पार्टी का कोई नेता प्रधानमंत्री नहीं बन सकता। नरेंद्र मोदी ही चुनाव जीत कर तीसरी बार भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री बनेंगे। अरविंद केजरीवाल ने आज दावा किया था कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा जीत भी गई तो पीएम मोदी अगले साल तक ही प्रधानमंत्री रहेंगे। केजरीवाल ने कहा था कि पीएम मोदी ने खुद यह नियम बनाया है कि उनकी पार्टी में कोई भी 75 साल के बाद सक्रिय राजनीति में नहीं रहेगा। इस बार अगर भाजपा चुनाव जीत गई तो पीएम मोदी अगले साल 75 साल के हो जाएंगे और फिर अमित शाह को प्रधानमंत्री बना देंगे।
तेलंगाना के हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शनिवार (11 मई) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा, ''मैं अरविंद केजरीवाल और इंडी एलायंस को कह देता हूं कि पीएम नरेन्द्र मोदी 75 साल के होने की आपको खुश होने की जरूरत नहीं। भाजपा के संविधान में नहीं लिखा है कि पीएम मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते, वो फिर प्रधानमंत्री बनेंगे और टर्म पूरा करेंगे।''
इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हम कभी भी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पीओके पर से अपना अधिकार जाने नहीं देंगे और पीओके हमारा हिस्सा है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तीन चरणों के परिणाम हमें बता रहे हैं कि एनडीए 200 सीटों से अधिक जीत रहा है और हमें चौथे चरण में और अधिक समर्थन मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि दक्षिण के अधिकतर राज्यों में हम सबसे बड़ा दल बनेंगे और तेलंगाना में हम दस सीटों से ज्यादा सीट जीतेंगे। हम तेजी से 400 सीटों की ओर बढ़ रहे हैं और हम 400 से अधिक सीट जीतेंगे। भाजपा मजबूती से आगे बढ़ रही है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ ऐसा है जो चुनाव के बाद थाईलैंड छुट्टी मनाने जाते हैं और दूसरी तरफ मोदी जी हैं जो दिवाली के दिन भी सरहद पर जवानों के साथ दिवाली मनाते हैं। कांग्रेस ने बार-बार राहुलयान को लॉन्च किया है, अबतक करीब 20 बार उनको लॉन्च कर दिया गया है और अब 21वीं बार उनको लॉन्च किया जा रहा है लेकिन यह राहुलयान लॉन्च नहीं हो पा रहा है।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि चौथा चरण एनडीए के लिए बहुत अच्छा है. तीनों चरणों से अधिक सफलता हमें चौथे चरण में मिलेगी। चौथे चरण में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का भी मतदान है। जहां दोनों राज्यों में एनडीए और बीजेपी पूरी तरह से सफाई करने जा रही है। अमित शाह ने कहा कि जब 4 जून को परिणाम आएंगे तो दक्षिण भारत के कर्नाटक, आंध्र प्रदेश,तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में बीजेपी सबसे बड़ा दल बनकर उभरेगा। तेलंगाना में बीजेपी 10 से ज्यादा सीटें जीतकर आएगी।