पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार तीसरे दिन कम हुई हैं। चारों महानगरों में पेट्रोल 7 पैसे और डीजल 6 पैसे तक सस्ता हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत सबसे कम रही।
शुक्रवार को पेट्रोल 78.29 रुपए और डीजल 69.20 रुपए प्रति लीटर रहेगा। इससे पहले 16 दिन में पेट्रोल की कीमत में करीब चार रुपए और डीजल की कीमत में 3.62 रुपए का उछाल आया था।
वहीं सरकार में सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 2.34 रु. का इजाफा किया है। दिल्ली एलपीजी सिलेंडर 493.55 रु. का मिलेगा। बता दें कि केरल में पेट्रोल और डीजल पर राज्य सरकार ने एक-एक रुपए कम कर दिए है। ये कटौती आज से लागू हो जाएगी।
पेट्रोल
दिल्ली - 78.29 रुपए कोलकाता - 80.92 रुपए मुंबई - 86.10 रुपए चेन्नई - 81.28 रुपए
डीजल
दिल्ली - 69.20 रुपए कोलकाता - 71.75 रुपए मुंबई - 73.67 रुपए चेन्नई -73.06 रुपए
सब्सिडी वाला सिलेंडर 2.34 रु. महंगा
- दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलेंडर 2 रुपए 34 पैसे और बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 48 रुपए महंगा हो गया है।
- होटल और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाला सिलेंडर 77 रुपये महंगा होकर अब 1244 रुपए 50 पैसे का हो गया है।