पेट्रोल-डीजल के दाम आज उच्चतम स्तर पर, तोड़ा सितंबर 2013 का रिकॉर्ड

देश भर में पैट्रोल-डीजल के बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। अब दोनों ही नए रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। रविवार को पैट्रोल की कीमत 74.40 रुपए लीटर हो गई जो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार आने के बाद से अबतक सबसे ज्यादा कीमत है। वहीं डीजल 65.65 रुपए लीटर पहुंच गया है।

रविवार को तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पैट्रोल-डीजल के दामों में 19 पैसे की बढ़ोतरी कर दी है। इसकी वजह पूछने पर तेल कंपनियों के अधिकारियों ने अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में रेट बढ़ने की बात कही। इससे पहले शनिवार को पैट्रोल के रेट 13 पैसे और डीजल 15 पैसे बढ़े थे। गौरतलब है कि पैट्रोलियम मंत्रालय ने एक्साइ़ज ड्यूटी घटाने की मांग की थी, लेकिन फरवरी में बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया।

इंडियन ऑयल की वैबसाइट के अनुसार मुंबई में पैट्रोल 82.25 रुपए प्रति लीटर हो गया है। 4 महानगरों में चेन्नई इस मामले में दूसरे नबंर पर है। यहां पर दाम 77.19 रुपए प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता में यह क्रमशः 77.10 रुपए प्रति लीटर है। एन.सी.आर. रीजन की बात करें तो फरीदाबाद में 75.16 रुपए, गुड़गांव में 74.92 रुपए, नोएडा में 75.69 रुपए और गाजियाबाद में 75.58 रुपए प्रति लीटर है।

दिल्ली में डीजल की क़ीमत 65.65 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है। डीजल इतना महंगा पहले कभी नहीं हुआ है। 7 फरवरी को डीजल 66 रुपए 22 पैसे प्रति लीटर तक पहुंच गया था। सबसे महंगा डीजल भी मुंबई में है, जो 70 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है। मुंबई में डीजल 69.91 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में 68.35 रुपए और चेन्नई में यह 69.27 रुपए प्रति लीटर रही।

पैट्रोल फिलहाल 74.40 रुपए लीटर पहुंच गया है जो 14 सितंबर 2013 के बाद से अबतक की सबसे ज्यादा कीमत है। तब रेट 76.06 रुपए लीटर हो गया था। वहीं अब डीजल का रेट 65.65 रुपए लीटर है जो अबतक सबसे ज्यादा है। 2014-2016 के बीच वित्त मंत्री द्वार पूरे 9 बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई जा चुकी है, वहीं टैक्स में कटौती सिर्फ एक बार अक्टूबर में की गई थी और वह भी सिर्फ दो रुपये की। बता दें कि साउथ एशियन देशों में भारत में पैट्रोल-डीजल का रीटेल प्राइस सबसे ज्यादा है।