पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने का सिलसिला जारी, दिल्ली में पेट्रोल 8 पैसे और डीजल 29 पैसे हुआ महंगा

सरकार ने गुरुवार को तेल की कीमतें घटाकर थोड़ी राहत तो जरूर दी, लेकिन गिरते रूपये और कच्चे तेल की कीमतों में वृधि के चलते शनिवार को एक बार फिर इनकी कीमतों में बढ़त हुई है। दिल्ली में आज पेट्रोल 18 पैसे और डीजल की 29 पैसे महंगा हुआ है। अब राजधानी में पेट्रोल की कीमत 81.68 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल के दाम 73.24 रुपये प्रति लीटर हैं।

वहीं, मुंबई में भी आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमश: 18 पैसे और 70 पैसे का इजाफा हुआ है। अब मुंबई में पेट्रोल की कीमत 87.15 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल के दाम 76.75 रुपये प्रति लीटर हैं।

इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 83.52 रुपये और 75.09 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि चेन्नई में आज पेट्रोल और डीजल 84.89 रुपये और 77.42 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

बता दें कि गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत 84 रुपये और 75.45 से घटकर क्रमश: 81.50 रुपये और 72.95 रुपये प्रति लीटर हो गई थी। लेकिन अब एक बार फिर तेल के दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं।