कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, दिल्ली में 80 रुपये के पास पहुंचा तेल

कोरोना महामारी के संकट के बीच लोगों को पेट्रोल और डीजल की महंगाई की मार का भी सामना करना पड़ रहा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी जारी है। आज शुक्रवार को फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल आया है। पिछले 13 दिनों में पेट्रोल जहां 7.09 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है वहीं डीजल की कीमत भी 7.67 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है। आज पेट्रोल 56 पैसे और डीजल 63 पैसे महंगा हुआ है। इसके साथ ही दिल्ली में अब पेट्रोल 78.37 रुपये तो डीजल 77.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इससे पहले गुरुवार को भी पेट्रोल 0.53 रुपये महंगा हुआ तो वहीं डीजल की कीमत में 0.64 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ था।

यूं तो अभी पिछले 13 दिनों से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में नरमी है, लेकिन घरेलू बाजार में इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। अभी इंडियन बास्केट कच्चे तेल की कीमत घट कर 35 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रह गया है। लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उस हिसाब से कमी नहीं हुई है। पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं।

इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

शहर का नाम - पेट्रोल/रुपये लीटर - डीजल/रुपये लीटर

दिल्ली - 78.37 - 77.06
मुंबई - 85.21 - 75.53
चेन्नै - 81.22 - 74.77
कोलकाता - 80.13 - 72.53