पेट्रोल और डीजल के दामों में होने वाली बढ़ोतरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। पेट्रोल और डीजल के दाम में मंगलवार को भी 12 पैसे और 16 पैसे का इजाफा हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 83.85 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है जबकि डीजल 75.25 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 83.73 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा था जबकि डीजल 75.09 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। माया नगरी में पेट्रोल 91.20 रुपये प्रति लीटर बेचा रहा है जबकि डीजल 17 पैसे के इजाफे के साथ 79.89 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। सोमवार को मुंबई में पेट्रोल 91.08 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा था जबकि डीजल 79.72 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा था।
बता दें कि इस साल जनवरी से अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 13 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में तेल की कीमतें और बढ़ेंगी। इसका सीधा कारण है कच्चे तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम अपने चार साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इसी कारण अभी भारत के लोगों को पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से छुटकारा मिलने की संभावना कम है।