पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दाम रुकने के नाम ही नहीं ले रहे। रोजाना तेल की कीमतों में कुछ न कुछ इजाफा दर्ज किया जा रहा है। पेट्रोल के दाम आज भी बढ़े हैं वहीं डीज़ल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज पेट्रोल 11 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है और दिल्ली में पेट्रोल के दाम 82.42 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। जनता सरकार से कीमतों पर लगाम लगाने के लिए लगातार विरोध जता रहा है। लेकिन सरकार की तरफ से इस पर राहत देने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है। लोगों को तेल के लिए अपनी जेबें ढीली करनी पड़ रही है।
दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 12 पैसे बढ़कर 82.44 रुपये प्रति लीटर हुई है। वहीं डीजल के दाम 73.87 रुपये प्रति लीटर ही हैं। वहीं देश की आर्थिक नगरी मुंबई में आज पेट्रोल खरीदने के लिए लोगों को 89.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल के लिए 78.42 रुपये प्रति लीटर कीमत चुकानी पड़ेगी।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल 90 रुपये के करीब पहुंच चुका है। यहां पेट्रोल 89.80 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है और डीजल 78.42 रुपए प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। कोलकाता में भी आज पेट्रोल के दाम में 11 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और इसके भाव बढ़कर 84.27 रुपये प्रति लीटर पर आ चुके हैं। इसके अलावा कोलकाता में डीजल के दाम 75.72 रुपये प्रति लीटर पर आ चुके हैं। कल 21 सितंबर को कोलकाता में पेट्रोल के दाम 84।16 रुपये पर थे और डीजल 75.72 रुपये प्रति लीटर पर था।
कल यानी शु्क्रवार को भी पेट्रोल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि डीजल के दाम में कल भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। सरकार से लगातार पेट्रोल, डीजल के दाम में कुछ कमी करने की मांग की जा रही है लेकिन सरकार पहले ही इस पर हाथ खड़े कर चुकी है। हालांकि राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर पेट्रोल, डीजल की कीमतों पर वैट घटाकर लोगों को कुछ राहत देने की कोशिश कर रही हैं। अब तक आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित कुछ और राज्यों ने इन ईंधन उत्पादों पर वैट में कटौती की है।
अभी और बढ़ने की आशंकाविशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले वक्त में भारतीय बाजारों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अभी और आसमान छूने वाली हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफे के पीछे रुपया एक बड़ा कारण है। रुपये में गिरावट के चलते ही तेल कंपनियां लगातार कीमतों में बदलाव कर रही हैं। दरअसल, कंपनियां डॉलर में तेल का भुगतान करती हैं, जिसकी वजह उन्हें अपना मार्जिन पूरा करने के लिए तेल की कीमतों को बढ़ाना पड़ रहा है।
यह है कंपनियों का तर्कपेट्रोलियम कंपनियों के अनुसार केंद्र या राज्य के कर तथा डीलर के कमीशन को अलग कर पेट्रोल का रिफाइनरी गेट पर दाम 40.45 रुपये लीटर पड़ता है। डीजल के मामले में यह 44.28 रुपये लीटर है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें केंद्र द्वारा लिए जाने वाले उत्पाद शुल्क, पेट्रोल पंप डीलरों को दिए जाने वाले कमीशन तथा राज्य सरकारों द्वारा वसूले जाने वाले वैट को जोड़ने के बाद ऊंची बैठती हैं। पेट्रोल पर डीलर का कमीशन फिलहाल 3.34 रुपये लीटर तथा डीजल पर 2.52 रुपये लीटर है।