श्रीगंगानगर : 10 अप्रैल को हड़ताल पर रहेंगे पेट्राेल पंप संचालक, दरें पंजाब के समान करने की मांग

राजस्थान और उसके पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल-डीजल की दरों में बड़ा अंतर हैं जिसमें राजस्थान में दरें ज्यादा होने से राज्य की बॉर्डर पर स्थित पेट्राेल पंप को नुकसान झेलना पड़ रहा हैं। ऐसे में राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर 10 अप्रैल को श्रीगंगानगर में पेट्राेल पंप संचालक हड़ताल पर रहेंगे। उनकी पेट्रोल-डीजल पर भारी-भरकम वेट की दरों को कम करने सहित कई अन्य मांगे भी हैं। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में शामिल करने, राज्य में पेट्रोल-डीजल की दरें पड़ोसी राज्यों के बराबर करने, और सभी शहराें में एक समान विक्रय मूल्य तय करने की मांग की है।

श्रीगंगानगर जिले के सभी पेट्रोल पंप 10 अप्रैल को सुबह 6 से रात्रि 12 बजे तक बंद रहेंगे। सुबह 10:30 जिला कलक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें पेट्रोल पम्प संचालक शामिल होंगे। श्रीगंगानगर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा वेट दरों में वृद्धि के कारण प्रदेश में पड़ोसी राज्य पंजाब व हरियाणा की तुलना में पेट्रोल-डीजल 11 रुपए तक महंगा है। इसका असर क्षेत्र में अन्य उत्पादाें की कीमताें पर भी पड़ा रहा है। जिसका आमजन व व्यापारी वर्ग काे खासा नुकसान हाे रहा है। एसाेसिएशन के जिलाध्यक्ष के अनुसार हड़ताल को सफल बनाने के लिए पेट्रोल पंप संचालकों से जनसंपर्क किया जा रहा है। पेट्रोल पंपाें पर ‘सांकेतिक हड़ताल पेट्रोल पंप बंद, खरीद व बिक्री बंद’ के पोस्टर लगाए जाएंगे।