गुजरात में नोटों की बारिश, चैरिटी प्रोग्राम में लोक गायकों पर लोगों ने 200 और 500 के नोट बरसाए, देखे वीडियो

गुजरात के वलसाड जिले के कलवदा गांव में आयोजित एक चैरिटी प्रोग्राम में लोगों ने करीब 50 लाख रुपये बरसा दिए। लोक गायक गीता और ब्रिजदान गाधवी यहां अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। इस दौरान लोगों ने दोनों पर 10, 200 और 500 के नोट बरसाए।

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से 43 सेकंड का एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक लोक गायक भजना गा रहा और उस पर लोग 200 और 500 रुपये की नोटों की बारिश कर रहे हैं।

कलवाडा गांव के सरपंच आशीष पटेल की ओर से ये कार्यक्रम जालाराम मानव सेवा ट्रस्ट के लिए एंबुलेंस खरीदने की खातिर पैसा इकट्ठा करने के लिए किया गया था। पटेल ने बताया कि इस दौरान जो भी पैसा आएगा वह सब ट्रस्ट को दान में दिया जाएगा। अभी तक करीब 50 लाख रुपये इकट्ठा किए जा चुके हैं।