नोएडा में कुत्ते के हमले में मासूम की मौत पर लोगों में गुस्सा, कैंडल मार्च निकाल जताई नाराजगी

नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में बीते सोमवार करीब तीन आवारा कुत्तों ने 7 महीने के मासूम पर हमला बोल दिया था। कुत्तों ने बच्चे को इतनी बुरी तरह काटा कि उसकी आंतें तक बाहर आ गईं थी जिसके बाद घायल बच्चे को यथार्थ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर दुख के साथ-साथ लोगों में आक्रोश भी दिख रहा है। इस घटना के बाद सोसाइटी के लोग आवारा कुत्तों से सुरक्षा के लिए नोएडा अथॉरिटी से लेकर प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। इस बीच सोसाइटी के लोगों ने बुधवार की देर शाम कुत्ते के हमले में बच्चे की मौत के विरोध में कैंडल मार्च निकाला।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कुत्ते के हमले में बच्चे की मौत से सोसाइटी के निवासी आहत हैं। आवारा कुत्तों से उन्हें भी अब खतरा महसूस होने लगा है। यही वजह है कि प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए बुधवार की देर शाम सोसाइटी के लोग इकट्ठा हुए और कैंडल मार्च निकाला। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इनकी मांग है कि आवारा कुत्तों से उनकी सोसाइटी को सेफ किया जाए। प्रदर्शनकारियों में कई महिलाएं भी शामिल थीं। लोगों ने स्थानीय नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी भी की।

सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) के उपाध्यक्ष यादव ने कहा, 'सोसाइटी के लोग कुत्तों से परेशान हैं। कई बार सोसाइटी की तरफ से इस समस्या को ठीक करने का प्रयास किया गया, लेकिन समाधान नहीं हो पाया।'

एओए उपाध्यक्ष ने कहा, 'कई बार नोएडा प्राधिकरण से आवारा कुत्तों को लेकर शिकायत की गई, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कुत्तों के हमले से मासूम की मौत हुई है, सोसाइटी के लोग दहशत में है। यहां के बच्चे और महिलाएं अपने घरों से बाहर निकलने से घबरा रहे हैं।'