पेटीएम की मदद से भरे अपना चालान, पूरी जानकारी के लिए पढ़े खबर

1 सितंबर से मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) में कुछ संशोधन किए गए हैं। जिसके तहत चालान की राशि में कई गुना बढ़ोत्तरी की गई है। हेलमेट ना पहनने पर जहां पहले 100 रुपए का चालान लगता था, वह अब 1000 रुपए हो गया है। पुलिस धड़ल्ले से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का चालान काट कर रही है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें 50,000 रुपए से ज्यादा का चालान काटा गया है। हालांकि, ऐसी स्तिथि में पेटीएम (Paytm) अपने ग्राहकों को चालान भरने की सुविधा मुहैया करा रही है। इसके लिए ग्राहकों को पेटीएम एप पर जाना होगा। यहां आपको दाईं ओर तीन डॉट नजर आएंगे, उस पर क्लिक करना होगा। तीन डॉट पर क्लिक करते ही आपके सामने विभिन्न विकल्प खुल जाएंगे।

ऐसे भरे चालान

यहां आपको चालान विकल्प पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके सामने एक नई विंडो 'Pay Your Traffic Challan' खुल जाएगी। यहां आपको दो विकल्प नजर आएंगे, जिसमें आपको ट्रैफिक अथॉरिटी और चालान नंबर भरना होगा। सभी जानकारियां जैसे- चालान नंबर, व्हीकल नंबर आदि भरने के बाद आपको प्रोसीड पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको चालान की राशि भरनी होगी और पेटीएम पर क्लिक करना होगा। इस तरह से आप पेटीएम की मदद से चालान भर सकते हैं।