राजस्थान : जारी हुई पटवारी परीक्षा 2021 की आंसर-की, 26 नवंबर तक ऑनलाइन दर्ज होगी आपत्ति

प्रदेश भर में 23 और 24 अक्टूबर को लाखों अभ्यर्थियों ने पटवारी भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया था और सभी को अब इसके परिणाम का इंतजार हैं। इस बीच विभाग ने सोमवार देर रात दो दिन की चार पारियों में हुई इस परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी हैं। अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर इसे देख सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी को अगर किसी सवाल या फिर जवाब में आपत्ति हो, तो वह 100 रुपए का शुल्क देकर अपनी आपत्ति 26 नवंबर रात 12 बजे तक ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है।

राजस्थान में 5378 पदों के लिए पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजान किया गया था। जिसके लिए 2 दिन दो परियों में परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस दौरान दोनों परियों के लिए करीब 15 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसके लिए प्रदेशभर में 1100 से ज्यादा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन करवाया गया था। लेकिन परीक्षा में 66% अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही।