बिहार की लड़की ने बाढ़ में हंसते हुए कराया फोटोशूट, हुईं ट्रोल

बिहार (Bihar) में करीब एक हफ्ते से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद जिंदगी ठप है। बारिश से जुड़े हादसों में मरने वालों की संख्या 29 तक पहुंच गई है। हजारों लोग सुरक्षित ठिकानों की तलाश में हैं। राजधानी पटना झील में तब्दील हो चुकी है। शहर के कई इलाकों में सड़कों पर 6 से 7 फुट तक पानी जमा है। जहां एक तरफ भारी बारिश और पानी जमा होने की वजह से पटना डूब रहा है वही दूसरी तरफ बाढ़ के पानी के बीच एक मॉडल ने मुस्कुराते हुए फोटोशूट कराया है। इसपर जनता को गुस्सा आया। कुछ ने इसें बाढ़ के कारण दिक्कत में आए लोगों का मजाक बनाना कहा।

पटना के युवा फोटोग्राफर सौरव अनुराज का कहना है कि उन्होंने मौजूदा स्थिति को दिखाने के लिए ये फोटोशूट किया है। सौरभ ने बताया कि इसके पीछे उद्देश्य था कि पटना की सड़कों पर जलजमाव को एक अलग अंदाज में दिखाएं, ताकि लोग यहां जलजमाव के बीच फंसे लोगों की मदद करें। लेकिन लोगों को यह बुरा भी लगा। उन्हें लगा कि उनके हालातों को मजाक उड़ाया जा रहा है। यह फोटोशूट पटना के बोरिंग रोड, नागेश्वर कॉलोनी और एसके पूरी इलाके में पूरा शूट किया गया है।

बता दे, फोटोज में दिख रहीं मॉडल का नाम अदिति सिंह है और वे निफ्ट पटना की छात्रा हैं।

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने फोटोशूट पर सवाल उठाते हुए लिखा कि पटना वाले डूब रहे हैं और मॉडल इस तरह फोटो क्लिक करा रही हैं। यह सिर्फ फेमस होने के लिए किया गया है, न कि बाढ़ की त्रासदी दिखाने के लिए।