बिहार / कोरोना ने रखे राजभवन में कदम, एक साथ 20 कर्मचारी संक्रमित

बिहार में उस समय हडकंप मच गया जब पटना स्थित राजभवन की सुरक्षा समेत अन्य विभागों से जुड़े 20 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। बता दे, इससे पहले बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस ने बीजेपी मुख्यालय में भी दस्तक दी थी, जहां एक साथ 75 कार्यकर्ता और पदाधिकारी पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनकी पत्नी मंजू चौधरी और मां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सभी होम क्वारैंटाइन में हैं। संजय जायसवाल पार्टी ऑफिस में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे।

मंत्री से लेकर आईएएस तक चपेट में

बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या 18853 हो गई है। मंगलवार को 1432 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 13019 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। कोरोना से 164 मरीजों की जान गई है। इस बीमारी ने कई वीआईपी लोगों को भी अपनी चपेट में लिया है जिसमें सांसद से लेकर मंत्री-विधायक और आईएएस, आईपीएस अधिकारी तक शामिल हैं। मंगलवार को ही इस बीमारी से जहां एक अंडर सेक्रेटरी लेवल के अधिकारी की मौत हो गई थी तो वहीं राज्य के सीनियर आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना से बीमार होने वाले कई लोगों ने जिंदगी की जंग जीती है।

इन नेताओं को हुआ कोरोना का संक्रमण

- शैलेश कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री
- सत्य नारायण सिंह, डेहरी के भाजपा विधायक
- दिनेश सिंह, जदयू के विधान पार्षद
- अरविंद कुमार सिंह, भाजपा प्रवक्ता
- अवधेश नारायण सिंह, बिहार विधानपरिषद के कार्यकारी सभापति
- रघुवंश प्रसाद सिंह, राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री
- गुलाम गौस, जदयू एमएलसी
- आनंद शंकर, कांग्रेस विधायक, औरंगाबाद
- विनोद सिंह, भाजपा विधायक व राज्य सरकार में मंत्री
- जीवेश कुमार, भाजपा विधायक, जाले, दरभंगा
- शहनवाज आलम, राजद विधायक, जोकीहाट, अररिया
- मीना देवी, पूर्व सांसद

फिर से हो रहा है लॉकडाउन

खास बात यह है कि इस बीमारी का सबसे अधिक कहर राजधानी पटना में देखने को मिल रहा है जहां मरीजों की संख्या 2000 के पार चली गई है। राज्य में कोरोना विस्फोट के मद्देनजर ही नीतीश सरकार ने फिर से लॉकडाउन करने का फैसला लिया है जो कल यानी 16 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए होगी।

एनसीडीसी की टीम करेगी दौरा

बिहार में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण से केंद्र सरकार की चिंता बढ़ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर एनसीडीसी की टीम बिहार का दौरा करेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की टीम जल्द बिहार का दौरा करेगी। उन्होंने कहा स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी लगातार बिहार के संपर्क में है। हाल ही के दिनों में दिशानिर्देशों को लेकर लापरवाही बरतने की वजह से बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। यह चिंता का विषय है। अश्विनी चौबे ने कहा कि एक बार फिर बिहार में लॉकडाउन लगा है। इसे सभी गंभीरता से लें। किसी भी सूरत में लापरवाही नहीं बरतनी है। सतर्क एवं संयम के साथ दिशा निर्देशों का पालन करना है। केंद्र ने चिकित्सा एवं चिकित्सक कर्मियों से अनुरोध किया कि कोई भी मरीज बिना इलाज के वापस ना लौटे इसका विशेष रूप से ख्याल रखा जाए। कोरोना व मरीजों से डरने की जरूरत नहीं है। इससे पहले चौबे ने प्लाज्मा डोनर दीपक कुमार, चिकित्सक और स्वयंसेवी संगठनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की।