कोरोना वायरस : तेज प्रताप ने निभाया बड़े भाई का फर्ज, छोटे भाई तेजस्‍वी यादव को पहनाया मास्‍क, सै‍नेटाइजर भी दिया

कोरोना वायरस (Coronavirus) के देश में बढ़ते खतरे को देखते हुए शुक्रवार को बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने बड़े भाई की जिम्मेदारी निभाते हुए अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को मास्क पहनाया। उन्होंने अपने छोटे भाई को कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण से बचाने के लिए सैनेटाइजर की शीशी भी दी। इसके बाद दोनों भाइयों ने मास्क पहनकर साथ-साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।

तेजस्वी यादव ने राज्य के लोगों से कोरोना वायरस से सतर्क रहने, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का अनुरोध भी किया।

राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने बताया कि नालंदा जिले के राजगीर में पार्टी कार्यकर्ताओं की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला रद्द कर दी गई है। इस बीच, लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख चिराग पासवान ने भी अपना राज्यव्यापी दौरा ‘बिहार पहले, बिहारी पहले’ रद्द कर दिया है। पार्टी की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

भारत में दो मौत

बता दे, भारत में धीरे-धीरे कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे है। शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से एक 69 साल की महिला ने दम तोड़ दिया। भारत में कोरोना से मरने वालों का ये दूसरा मामला है। इससे पहले कर्नाटक में एक 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि उसे उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसे अन्य लक्षण भी थे वहीं उनका Covid-19 के लिए भी पॉजीटिव टेस्ट आया था।

भारत में 10 मरीजों को मिली कोरोना से निजात

कोरोना के भारत में बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर भी सामने आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कोरोना के 7 मरीज ठीक हो गए हैं। इसके अलावा केरल में पहले ही 3 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। इस तरह अब तक देश में कुल 82 कोरोना के मामले सामने आए जिनमें से 10 ठीक हो चुके हैं। इसका मतलब है कि अभी 70 मरीजों का इलाज चल रहा है क्योंकि दो मरीजों को मौत हो चुकी है।