चारा घोटाले के एक मामले में सजा पाने के बाद रांची की एक जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पटना स्थित आवास पर इस साल मकर संक्रांति का भोज नहीं होगा। लालू के जेल जाने के बाद से ही इस भोज का रद्द होना तय माना जा रहा था, जिसे उनकी बहन के निधन ने पूरी तरह से रद्द करवा दिया है। आरजेडी के एक नेता ने बुधवार को बताया कि इस वर्ष 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर प्रत्येक वर्ष की तरह मकर संक्रांति के मौके पर आयोजित होने वाला 'चूड़ा-दही भोज' का आयोजन नहीं किया जाएगा।
बता दे, मकर संक्रांति के अवसर पर प्रत्येक वर्ष राजद अध्यक्ष की ओर से 14 और 15 जनवरी को 2 दिन पूरे धूमधाम से पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर चूड़ा, दही तिलकुट का भोज दिया जाता रहा है। लालू के आवास पर चूड़ा-दही भोज चर्चित रहा है। इस भोज के लिए एक पखवाड़े पहले से तैयारी शुरु हो जाती थी।
14 जनवरी को जहां सभी लोगों को आमंत्रित किया जाता था, वहीं दूसरे दिन सिर्फ अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लिए ही चूड़ा-दही भोज होता था। इस भोज में सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष के सभी दल के नेता और कार्यकर्ता पहुंचते थे।
इस भोज पर सभी की नजर होती है क्योंकि माना जाता है कि इस भोज से बिहार की राजनीति की दिशा और दशा दोनों काफी हद तक तय होती है।
इस बार मकर संक्रांति नहीं मनाए जाने के पीछे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के जेल में रहने तथा उनकी बहन गंगोत्री देवी का निधन माना जा रहा है।