मुंहतोड़ जवाब नहीं, मुंह तोड़कर हाथ में रखने की हिम्मत रखते हैं, पठान कॉन्ट्रोवर्सी पर साध्वी प्रज्ञा का बयान

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म पठान को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा हैं। दरअसल, फिल्म का गाना 'बेशर्म रंग' हाल ही में रिलीज किया गया था। इस गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है। सिर्फ हिंदू महासभा ही नहीं वीर शिवाजी समूह ने भी बीते दिन आपत्ति जताई थी। वहीं विश्व हिंदू परिषद यानी (VHP) को भी दीपिका पादुकोण की पहनी भगवा बिकिनी पर ऑब्जेक्शन है। अब इस विवाद पर सांसद साध्वी प्रज्ञा का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, 'मैं जनता से अपील करती हूं कि ऐसे हीरो-हीरोइन को जिसने भगवा को बेशर्म कहा उनको जवाब दो। इनके पेट पर लात मारो। इनकी कोई फिल्म मत देखो। जैसे ही इनके पेट पर लात पड़ेगी ये यहां से भाग जाएंगे। अगर आप सच्चे हिंदू हैं, आपके अंदर हिंदू का रक्त है तो इस फिल्म को कभी नहीं देखेंगे।'

सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा, 'जिसने भगवा का अपमान किया उसको भाजपा ने और हमारी जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। अब भगवा को अगर कोई अपमानित करेगा तो उसको मुंहतोड़ जवाब नहीं, उसका मुंह तोड़कर हाथ में रखने की हिम्मत रखते हैं और इसलिए रखते हैं क्योंकि सनातनी जीवित हैं। भगवा हमारे देश की आन-बान-शान है। हमारे देश, हमारे भगवा और संस्कृति को अपमानित करने का प्रयास किया गया तो कोई नहीं बचेगा। जरूरत पड़ी तो हम ऐसे लोगों को आंदोलन के जरिए जवाब देंगे।'